समस्तीपुर: लद्दाख में शहीद हुए जिले के वीर सपूत अमन कुमार सिंह शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. शहीद को उनके पैतृक गांव के करीब सुल्तानपुर गंगा घाट पर मुखाग्नि दी गयी. शहीद को आखिरी विदाई देने के लिए उनके घर से गंगा घाट तक जनसैलाब उमड़ा. खराब मौसम के बावजूद भारी संख्या में मौजूद लोगों ने नम आंखो से विदाई दी.
मोहद्दीनगर प्रखंड का सुल्तानपुर गांव वीर सपूत अमन कुमार सिंह अमर रहे के नारे व भारत माता की जय से गूंजमान रहा. खराब मौसम के बाववजूद शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी समेत जिले के डीएम, एसपी, बिहार रेजिमेंट के वरीय अधिकारी व जवान भी मौजूद रहे. इस वीर सपूत के खोने से सभी की आंखें नम थी. लेकिन देश की रक्षा के लिए शहादत को लोगों ने सलाम किया.
गंगा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
शहीद के पार्थिव शरीर को घर के बाहर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जहां ग्रामीणों ने अपने लाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुल्तानपुर के गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि गलवान में चीनी सैनिकों के हिंसक झड़प में वीर जवान अमन कुमार सिंह ने शहीद हुए हैं. वे 2014 में 16वीं बिहार रेजिमेंट में बहाल हुए थे. फिलहाल उनकी पोस्टिंग लद्दाख के गालवान घाटी में थी.