समस्तीपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पंखे से लटक रही थी लाश - ETV Bharat News
समस्तीपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला (Suspicious Death In Samastipur) सामने आया है. उसका शव पंखे से लटक रहा था. परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने गला दबाकर हत्या की है. इसके बाद शव को फंदा डालकर पंखे से लटका दिया, इसलिए शव का पैर जमीन से सट रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर....
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक विवाहिता का शव पंखे से लटका (Dead Body Found In Samastipur) मिला. उसकी कुछ दिन पहले ही गांवों ने ट्यूशन टीचर के साथ पकड़े जाने पर शादी करा दी थी. जिसके बाद से वह उसके साथ ही रहती थी. रविवार सुबह विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला. परिजनों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. ये मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: रोहतास में एक घर से मिली मां और उसके 2 बच्चों की लाश, महिला का पति गिरफ्तार
शव का पैर जमीन से सट रहा था: विवाहिता की पहचान गांव के रामबाबू झा की पत्नी कामिनी कुमारी के रूप में हुई है. कामिनी का शव पंखे से लटक रहा था और उसका शव जमीन से सट रहा था. जिस कारण उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को पंखे से शव लटकाने का आरोप लगाया है. ससुरालवाले मौके से फरार बताए जा रहे हैं. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपर सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
ट्यूशन टीचर से प्यार के बाद शादी: जानकारी के अनुसार मृत महिला कामिनी का घर उसके पति रामबाबू के घर से चंद कदम की दूरी पर ही है. शादी से पहले वह रामबाबू से ट्यूशन पढ़ने आती थी. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया था. बीते अप्रैल महीने में लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर शादी करा दी थी. वह अपने पति के घर ही रहती थी. इसी बीच रविवार की सुबह कामिनी के परिवार वालों को सूचना मिली कि उसकी मौत हो गयी है.
कामिनी की मां का आरोप है कि पहले उसकी बेटी को प्रेम जाल में फंसा कर शादी की गई. फिर इन दिनों दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. कल रात रामबाबू और उसके परिवार वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद मामले आत्महत्या का रंग देने के लिए उसके शव को पंखे से लटका दिया. उसके शव का पैर जमीन से सट रहा था.
"घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. शव पंखे से लटकर रहा था. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के बाद से ससुराल वाले मौके से फरार हो गए हैं" -थानाध्यक्ष, विभूतिपुर