समस्तीपुर: जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए-नए मरीज इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब मौत का भी आंकड़ा बढ़ने लगा है. कोरोना संक्रमित 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वैसे इस बीमारी से मृतक के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है. जिला कोरोना कंफर्म कोषांग के सूत्रों की माने तो इस मुआवजे को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है.
जिला कोरोना कंफर्म कोषांग के सूत्र बताते हैं कि मुआवजा राशि का भुगतान कहां से होना है, इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है. मुख्यायल से इस वाबत एक पत्र जरूर आया है, लेकिन यह साफ नहीं है कि भुगतान आपदा फंड से होना है या किसी अन्य कोष से.
पीड़ित परिवारों को है जानकारी का अभाव
बहरहाल जानकारी और जागरुकता के आभाव में जहां पीड़ित इसको लेकर अनभिज्ञ है, वहीं संबंधित विभाग भी आदेशों को समझने में माथापच्ची कर रहा है. कोरोना कंफर्म कोषांग इस बीमारी से जिले में 15 लोगों के मौत की ही पुष्टि कर रहा है. उसमें भी 5 मृतक दूसरे जिले के हैं, जिनकी मौत यहां हुई है.