समस्तीपुर: जिले के पांच विधानसभा सीट रोसड़ा (सुरक्षित), हसनपुर, विभूतिपुर, उजियारपुर और मोहद्दीनगर में दो उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब इन पांच सीटों के जंग में सिर्फ 73 उम्मीदवार बचे हैं. मोहद्दीनगर सीट से प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार डॉ विकास कुमार और विभूतिपुर सीट से निर्दलीय रामदेई देवी ने अपना नाम वापस लिया है.
इस पांच सीट को लेकर नौ अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक नामांकन हुआ था. वहीं, 17 अक्टूबर को स्क्रूटनी और 19 अक्टूबर तक नाम वापसी की आखरी तारीख थी. पहले ही इन सभी पांच विधानसभा सीट से 15 प्रत्याशियों का नामांकन स्क्रूटनी के दौरान रद्द किया जा चुका है.
73 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
बहरहाल अब रोसड़ा सुरक्षित विधानसभा सीट से 12, उजियारपुर सीट से 20, विभूतिपुर से 14, हसनपुर से 8 और मोहद्दीनगर सीट से 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे.