समस्तीपुर: गर्मी के धमक के साथ ही एक बार फिर शहर में पानी को लेकर त्राहिमाम हो सकता है. दरअसल नगर परिषद क्षेत्र में सरकार की अहम योजना हर घर नल का जल फेल होती नजर आ रही है. सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने इस योजना को क्षेत्र में पूरी तरह फेल बताया है.
इसे भी पढ़ें: पटना में बवाल पर तेजप्रताप, पुलिस ने चलाई लाठी... मजिस्ट्रेट ने फेंके पत्थर
लोगों को नहीं मिला लाभ
सरकार ने परिषद क्षेत्र में इस योजना को पूरा करने का जिम्मा जल परिषद के अधिकारी को दिया है. 19 करोड़ के इस योजना में 18 करोड़ नगर परिषद ने जारी भी कर दिया है. लेकिन परिषद क्षेत्र के आधे वार्ड तक भी इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पाया है.
ये भी पढ़ें: खाए गोरी का यार बलम तरसे रंग बरसे... होली है! ढोल और मंजीरे की थाप पर जमकर लगे ठुमके
नगर परिषद नगर निगम में तब्दील
गौरतलब है कि समस्तीपुर नगर परिषद नगर निगम में तब्दील हो गया है. कभी भी वर्तमान परिषद का बोर्ड भंग किया जा सकता है. वैसे जल परिषद का न तो यहां स्थायी अस्थायी कार्यालय है और न ही टेंडर कंपनी का कोई सही ठिकाना है.
सरकार की हर घर नल जल योजना फ्लॉप योजना है. समस्तीपुर में 19 करोड़ का योजना होना था. जिसमें सरकार जल परिषद बोर्ड को टेंडर किए हुआ है. हमने 18 करोड़ रुपये जल परिषद बोर्ड को दे दिया है. लेकिन शहर में अब तक पानी नहीं आया. पानी सड़क पर बहता है. सरकार की सारी व्यवस्था फेल है. -तारकेश्वर नाथ गुप्ता, सभापति, नगर परिषद