समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बंदूक से फायरिंग करते हुए दूल्हे की फोटो (Photo Of Groom Firing on Chariot in Samastipur) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस तहकीकात करने में जुटी है. बताया जाता है कि यह फोटो पटोरी थाना अंतर्गत धमौन गांव का है. जहां शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते दूल्हे का फोटो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Video Viral : तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान हुई थी बच्चे की मौत, वीडियो वायरल
शादी में दूल्हे ने की हर्ष फायरिंग: शहर के पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन गांव में बारात लेकर आये दूल्हे ने अपने को काबू में नहीं रख सका और दुनाली बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. उसी समय यह पूरे गांव में चर्चा का विषय बना था. बताया जाता है कि यह वायरल फोटो दो तीन दिनों पहले की है. इस फोटो के आधार पर पुलिस अपनी तफ्तीश में जुटी हुई है.
एसपी ने दिए सख्त निर्देश: एसपी विनय तिवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना को विशेष सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि किसी भी शादी ब्याह में हर्ष फायरिंग मामले में दुल्हन और दूल्हे पक्ष पर कार्यवाही की जाए. इस कारण सभी लोगों से अपील भी की जा रही है कि अगर इस तरह के किसी भी आयोजन में उनके कोई रिश्तेदार हथियार लेकर आते है. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए.
हर्ष फायरिंग में पहले भी हुई बच्चे की मौत: पुलिस प्रशासन के मुताबिक इस तरह से शादी समारोह में पहले भी कई बार हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है. वहीं दूसरी ओर अभी भी एक बच्चा जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. यहीं नही इसी 18 जून को ऐसी घटना अंगारघाट थाना क्षेत्र में घटी, जंहां इससे एक किशोर की मौत हो गई. बहरहाल पुलिस इस हर्ष फायरिंग पर लगाम को लेकर अपनी कोशिश में जुटी है.