ETV Bharat / state

समस्तीपुर: घटहो पुलिस ने बाइक लुटेरा गिरोह का किया पर्दाफाश, लूट के सामान जब्त

author img

By

Published : May 14, 2020, 9:38 AM IST

समस्तीपुर पुलिस ने पुलिस ने एक लुटेरा गिराह का पर्दाफाश किया. लुटेरों के पास से 1 लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, लूट की तीन बाइक और 5 हजार रुपये बरामद किया गया.

बाइक लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश
बाइक लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश

समस्तीपुर: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लाइन होटल के पास से लूट की तीन बाइक के साथ 2 लुटेरे को धर दबोचा. उसकी पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने यह कार्रवाई सरायरंजन घटहो ओपी क्षेत्र के खजुरी चौक के पास की है. दोनों अपराधियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया.

बाइक लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश
दलसिंहसराय डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते पुलिस टीम गठित कर पगरा गांव के पास नाकाबंदी कर लुटेरे रंजीत कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए. उन्होंने बताया कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर निवासी स्व. कुशेश्वर राम के बेटे दीपक कुमार मंगलवार की देर शाम पिकअप वैन से खजुरी चौक होते हुए अपने घर लौट रहे थे. इस बीच शहबाजपुर मोड़ स्थित लाइन होटल के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उनसे मारपीट कर 20 हजार की नकदी समेत एक मोबाइल भी लूट लिया. घटना की सूचना पर घटहो और दलसिंहसराय थाने की पुलिस को दी गई.

samastipur
बाइक लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश

लूट के सामान बरामद
लुटेरों ने बताया कि इससे पहले मोहनपुर ओपी क्षेत्र के सिउरा मेला से तीन लड़कों ने एक मोबाइल और 20 हजार की लूटी थी. वहीं, पटोरी थाने के पास से एक बाइक के अलावा 500 हजार नकदी, मोबाइल और बाइक लुटा था. डीएसपी ने बताया कि सरायरंजन थाना कांड संख्या 69-20 को भी रंजीत कुमार ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं गिरफ्तार लुटेरों के निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर धर्मपाल, घटहो ओपी प्रभारी प्रेम प्रकाश आर्य, एएसआई फूलेंद्र पासवान मौजूद रहे.

समस्तीपुर: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लाइन होटल के पास से लूट की तीन बाइक के साथ 2 लुटेरे को धर दबोचा. उसकी पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने यह कार्रवाई सरायरंजन घटहो ओपी क्षेत्र के खजुरी चौक के पास की है. दोनों अपराधियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया.

बाइक लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश
दलसिंहसराय डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते पुलिस टीम गठित कर पगरा गांव के पास नाकाबंदी कर लुटेरे रंजीत कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए. उन्होंने बताया कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर निवासी स्व. कुशेश्वर राम के बेटे दीपक कुमार मंगलवार की देर शाम पिकअप वैन से खजुरी चौक होते हुए अपने घर लौट रहे थे. इस बीच शहबाजपुर मोड़ स्थित लाइन होटल के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उनसे मारपीट कर 20 हजार की नकदी समेत एक मोबाइल भी लूट लिया. घटना की सूचना पर घटहो और दलसिंहसराय थाने की पुलिस को दी गई.

samastipur
बाइक लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश

लूट के सामान बरामद
लुटेरों ने बताया कि इससे पहले मोहनपुर ओपी क्षेत्र के सिउरा मेला से तीन लड़कों ने एक मोबाइल और 20 हजार की लूटी थी. वहीं, पटोरी थाने के पास से एक बाइक के अलावा 500 हजार नकदी, मोबाइल और बाइक लुटा था. डीएसपी ने बताया कि सरायरंजन थाना कांड संख्या 69-20 को भी रंजीत कुमार ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं गिरफ्तार लुटेरों के निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर धर्मपाल, घटहो ओपी प्रभारी प्रेम प्रकाश आर्य, एएसआई फूलेंद्र पासवान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.