ETV Bharat / state

समस्तीपुर: अनलॉक 1.0 में मंदिरों के ताले खुलने से फूल व्यवसायियों के चेहरे खिले - locks of temples opened due to relaxation in unlock 1.0

रोसड़ा थाना क्षेत्र में फुलों की खेती और फूल व्यवसायियों के चेहरे पर कई महीनों बाद मुस्कान लौटी है. अनलॉक 1.0 में मंदिरों के ताले खुलने से ये लोग काफी खुश हैं.

flower businessmen happy with the opening of the locks of temples in samastipur
अनलॉक वन में छूट से खुले मंदिरों के ताले
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:44 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. लेकिन अनलॉक 1.0 में छूट मिलने के बाद धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. वहीं, जिले में मंदिरों के पट खुलने के साथ ही फूल के व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी आ गई है.

बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी मंदिर और शादी-ब्याह के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिसके कारण खेतों में फूल-सूख रहे थे. वहीं, व्यवसायी और किसान परेशान थे.

flower businessmen happy with the opening of the locks of temples in samastipur
अनलॉक वन में छूट मिलते ही मंदिरों के ताले खुले

फसल नुकसान से, करने लगे दूसरे फसल की खेती

रोसड़ा थाना क्षेत्र में फूलों की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण फूलों की मांग कम हो गई थी. जिससे लाखों का नुकसान हुआ और कई किसान फूल की खेती छोड़कर दूसरी फसल लगा दिए. लेकिन अनलॉक 1.0 में छूट मिलते ही शादी-ब्याह का आयोजन शुरू हो गया है, जिससे फूलों की मांग बढ़ी है.

flower businessmen happy with the opening of the locks of temples in samastipur
मंदिरों के ताले खुलने से फूल व्यवसायियों के चेहरे खिले

'सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते लोग'
इसके अलावे फूल व्यवसायियों ने कहा मंदिर खुलने के बावजूद भी कई जगहों पर लोग कम आ रहे हैं. वहीं, जिले के कुछ मंदिरों में अब चहल-पहल देखी जा रही है. कई महीने बाद मंदिरों के ताले खोलने से भक्तों की भीड़ लगी है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं.

समस्तीपुर: कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. लेकिन अनलॉक 1.0 में छूट मिलने के बाद धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. वहीं, जिले में मंदिरों के पट खुलने के साथ ही फूल के व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी आ गई है.

बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी मंदिर और शादी-ब्याह के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिसके कारण खेतों में फूल-सूख रहे थे. वहीं, व्यवसायी और किसान परेशान थे.

flower businessmen happy with the opening of the locks of temples in samastipur
अनलॉक वन में छूट मिलते ही मंदिरों के ताले खुले

फसल नुकसान से, करने लगे दूसरे फसल की खेती

रोसड़ा थाना क्षेत्र में फूलों की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण फूलों की मांग कम हो गई थी. जिससे लाखों का नुकसान हुआ और कई किसान फूल की खेती छोड़कर दूसरी फसल लगा दिए. लेकिन अनलॉक 1.0 में छूट मिलते ही शादी-ब्याह का आयोजन शुरू हो गया है, जिससे फूलों की मांग बढ़ी है.

flower businessmen happy with the opening of the locks of temples in samastipur
मंदिरों के ताले खुलने से फूल व्यवसायियों के चेहरे खिले

'सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते लोग'
इसके अलावे फूल व्यवसायियों ने कहा मंदिर खुलने के बावजूद भी कई जगहों पर लोग कम आ रहे हैं. वहीं, जिले के कुछ मंदिरों में अब चहल-पहल देखी जा रही है. कई महीने बाद मंदिरों के ताले खोलने से भक्तों की भीड़ लगी है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.