समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कापन गांव में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. यहां अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाते हुए आधे दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया गया है. सभी का इलाज सदर अस्पताल और स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है. वहीं, इस घटना से पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है.
अंधाधुंध फायरिंग में 6 लोग घायल
मिली जानकारी के अनुसार विभूतिपुर कापन गांव के रहने वाले शुभम कुमार झा खाना खाकर अपने परिवार के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान गांव के ही एक युवक की ओर से अंधाधुध फायरिंग कर दी गई. जिससे शुभम कुमार झा, पूजा कुमारी, अरुण कुमार झा, मीना देवी, सहित आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए विभूतिपुर पीएसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करते हुए सभी लोगों को सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया.
जमीन विवाद को लेकर चलाई गोली
पीड़ित शुभम कुमार झा ने बताया कि गांव का ही एक युवक जो अपराधी प्रवृत्ति का है. उससे कई सालों से जमीन विवाद चला आ रहा है. वह जबरन शुभम के जमीन को कब्जा करना चाह रहा है. इसको लेकर शुभम ने स्थानीय थाना से लेकर सूबे के मुखिया तक से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित परिजनों ने इसकी सूचना विभूतिपुर पुलिस को दी. घटना के बाद विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंची मामले की तहकीकात में जुट गई है.