समस्तीपुरः 23 मई मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे. साथ ही ये भी तय हो जाएगा की भारत का अगला पीएम कौन होगा. कल का सूरज समस्तीपुर के 29 प्रत्याशियों का सियासी भविष्य तय करेगा. ऐसे में उन सभी प्रत्याशियों के लिए आज की रात काफी लंबी हो जाएगी.
समस्तीपुर सुरक्षित और उजियारपुर लोकसभा सीट पर आखिर कौन बाजी मारेगा इसका खुलासा 23 मई को होगा. समस्तीपुर कॉलेज के स्ट्रांग रूम का ताला गुरुवार सुबह खुलेगा. जिसके बाद धीरे-धीरे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इस बार इस जंग में उजियारपुर लोकसभा सीट पर 18 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर 11 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है.
इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
इस लड़ाई में नित्यानंद राय, उपेंद्र कुशवाहा, रामचंद्र पासवान, डॉ. अशोक कुमार जैसे कई दिगज्जों के सियासी भविष्य तय होंगे. हजारों कार्यकर्ता भी मतगणना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल से एनडीए अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहा है.
एग्जिट पोल और जीत!
दूसरी ओर एग्जिट पोल को गलत साबित होने की बात कहते हुए महागठबंधन भी जीत का दावा करते हुए नजर आ रहा है. बहरहाल एनडीए का अपनी जीत पर भरोसा सच साबित होगा या नहीं, साथ ही महागठबंधन का दावा महज दावा ही रह जाएगा या जीत में बदलेगा. ये तो 23 मई को ही साफ होगा.