समस्तीपुर: जिले के अंगार थाना क्षेत्र के अंगार गांव में सुबह से लापता महिला जख्मी हालत में मिली है. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, पहले से चल रहे पड़ोसी से जमीनी विवाद में पुलिस के आने से पहले महिला और पड़ोसी दोनों लापता हो गए थे. परिजनों का आरोप है कि महिला के ऊपर जानलेवा हमला पड़ोसियों ने किया है.
गांव की 65 वर्षीय राजवती देवी और उनके पड़ोसी के बीच विगत कई सालों से जमीनी विवाद चला आ रहा था. रविवार को पड़ोसी खेत में लगे गेहूं की फसल को जबरन काटने मजदूरों के साथ जा पहुंचा. इस बाबत राजवती भी खेत जा पहुंची. वहीं, राजवती के पोते ने इस बात की सूचना थाने में जाकर दे दी. लेकिन जब पुलिस खेत में पहुंची तो राजवती और पड़ोसी दोनों गायब मिले. काफी खोजबीन के बाद भी राजवती नहीं मिली.
ऐसे मिली राजवती
वहीं, परिजनों को कुछ देर बाद किसी ने फोन कर सूचना दी कि राजवती के जख्मी हालत में सड़क किनारे पड़ी है. उनके सिर से खून निकल रहा है. इस बात का पता चलते ही परिजन वहां जा पहुंचे. आनन-फानन में राजवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. राजवती का इलाज चल रहा है. अभी वो बेहोशी की हालत में है.
धारदार हथियार से हमला
राजवती देवी के गले पर गहरे जख्म और सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. राजवती देवी बेहोशी की हालत में कुछ बोल नहीं पा रही है. उसके होश आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. वहीं, इस घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं. उनका आरोप है कि पड़ोसी ने ही राजवती देवी को पर जानलेवा हमला कर, मरा समझकर उसे सड़क के किनारे फेंक दिया है.