ETV Bharat / state

लापता हुई वृद्धा जख्मी हालत में मिली, पड़ोसी पर अगवा कर जान से मारने का आरोप - crime

परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी ने ही राजवती देवी को पर जानलेवा हमला कर, मरा समझकर उसे सड़क के किनारे फेंक दिया है.

क्राइम
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 7:20 PM IST

समस्तीपुर: जिले के अंगार थाना क्षेत्र के अंगार गांव में सुबह से लापता महिला जख्मी हालत में मिली है. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, पहले से चल रहे पड़ोसी से जमीनी विवाद में पुलिस के आने से पहले महिला और पड़ोसी दोनों लापता हो गए थे. परिजनों का आरोप है कि महिला के ऊपर जानलेवा हमला पड़ोसियों ने किया है.

गांव की 65 वर्षीय राजवती देवी और उनके पड़ोसी के बीच विगत कई सालों से जमीनी विवाद चला आ रहा था. रविवार को पड़ोसी खेत में लगे गेहूं की फसल को जबरन काटने मजदूरों के साथ जा पहुंचा. इस बाबत राजवती भी खेत जा पहुंची. वहीं, राजवती के पोते ने इस बात की सूचना थाने में जाकर दे दी. लेकिन जब पुलिस खेत में पहुंची तो राजवती और पड़ोसी दोनों गायब मिले. काफी खोजबीन के बाद भी राजवती नहीं मिली.

मामले के बारे में बताते परिजन

ऐसे मिली राजवती
वहीं, परिजनों को कुछ देर बाद किसी ने फोन कर सूचना दी कि राजवती के जख्मी हालत में सड़क किनारे पड़ी है. उनके सिर से खून निकल रहा है. इस बात का पता चलते ही परिजन वहां जा पहुंचे. आनन-फानन में राजवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. राजवती का इलाज चल रहा है. अभी वो बेहोशी की हालत में है.

धारदार हथियार से हमला
राजवती देवी के गले पर गहरे जख्म और सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. राजवती देवी बेहोशी की हालत में कुछ बोल नहीं पा रही है. उसके होश आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. वहीं, इस घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं. उनका आरोप है कि पड़ोसी ने ही राजवती देवी को पर जानलेवा हमला कर, मरा समझकर उसे सड़क के किनारे फेंक दिया है.

समस्तीपुर: जिले के अंगार थाना क्षेत्र के अंगार गांव में सुबह से लापता महिला जख्मी हालत में मिली है. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, पहले से चल रहे पड़ोसी से जमीनी विवाद में पुलिस के आने से पहले महिला और पड़ोसी दोनों लापता हो गए थे. परिजनों का आरोप है कि महिला के ऊपर जानलेवा हमला पड़ोसियों ने किया है.

गांव की 65 वर्षीय राजवती देवी और उनके पड़ोसी के बीच विगत कई सालों से जमीनी विवाद चला आ रहा था. रविवार को पड़ोसी खेत में लगे गेहूं की फसल को जबरन काटने मजदूरों के साथ जा पहुंचा. इस बाबत राजवती भी खेत जा पहुंची. वहीं, राजवती के पोते ने इस बात की सूचना थाने में जाकर दे दी. लेकिन जब पुलिस खेत में पहुंची तो राजवती और पड़ोसी दोनों गायब मिले. काफी खोजबीन के बाद भी राजवती नहीं मिली.

मामले के बारे में बताते परिजन

ऐसे मिली राजवती
वहीं, परिजनों को कुछ देर बाद किसी ने फोन कर सूचना दी कि राजवती के जख्मी हालत में सड़क किनारे पड़ी है. उनके सिर से खून निकल रहा है. इस बात का पता चलते ही परिजन वहां जा पहुंचे. आनन-फानन में राजवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. राजवती का इलाज चल रहा है. अभी वो बेहोशी की हालत में है.

धारदार हथियार से हमला
राजवती देवी के गले पर गहरे जख्म और सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. राजवती देवी बेहोशी की हालत में कुछ बोल नहीं पा रही है. उसके होश आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. वहीं, इस घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं. उनका आरोप है कि पड़ोसी ने ही राजवती देवी को पर जानलेवा हमला कर, मरा समझकर उसे सड़क के किनारे फेंक दिया है.

Intro:समस्तीपुर अंगार थाना क्षेत्र के अंगार गांव में सवेरे से लापता वृद्ध महिला के ऊपर जानलेवा हमला कर जख्मी हालत में फेंका सड़क के किनारे ।परिजनों ने इलाज के लिए लाया सदर हॉस्पिटल।


Body:अंगार थाना क्षेत्र के अंगार गांव की रहने वाली 65 बर्षीय राजवती देवी देवी को अपने ही गोतिया से विगत कई सालों से जमीनी विवाद चला आ रहा था ।और आज वह गोतिया जबरन खेत में लगे गेहूं की फसल को काटने के लिए मजदूर के साथ पहुंच गया ।जिसकी सूचना जख्मी महिला के पोते ने थाना को दिया ।थाने की पुलिस जांच में जब पहुची तो राजवती देवी एवं खेत में गेहूं काट रहे गोतिया भी गायब मिले ।परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन वृद्ध महिला का कोई अता-पता नहीं मिला ।थक हारकर परिजन अपने काम में लग गए ।अचानक किसी ने फोन से सूचना दिया कि राजवती देवी के सर से खून निकल रहा और जख्मी हालत में सड़क के किनारे पड़ी हुई है। परिजन मौके पर पहुंचे और राजवती को उठाकर ।
बाईट : जख्मी बृद्ध महिला का पोता


Conclusion:अंगार ले गए जहां अंगार थाने की पुलिस ने राजवती को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने घायल राजवती देवी का शुरू किया इलाज। राजवती देवी के गले पर गहरे जख्म एवं सर पर तेजधार हथियार से हमला किया हुआ है ।राजवती देवी बेहोशी की हालत में कुछ बोल नहीं पा रही है। उसके होश आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा ।वहीं इस घटना के बाद उसके परिवार के लोग दहशत में हैं ।और दावा कर रहे हैं कि उनके गोतिया ने राजवती देवी को जबरन उठा कर ले जा कर उन पर जानलेवा हमला कर मरा समझकर उसे सड़क के किनारे फेंक दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.