समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना पुलिस ने रतवारा चौर से दो युवकों का शव बंद बोरे से बरामद किया किया है. पुलिस ने शवों की पहचान कर ली है. वहीं, शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को कुछ लोग खेत देखने गए थे. लेकिन वहां से दुर्गंध आ रही थी. लोगों को दो बोरा मिला, जिससे दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई. पुलिस ने वहां से दोन शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि दो युवकों का शव बरामद हुआ है. दोनों युवकों की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के कामोंपुर गांव निवासी 40 वर्षीय भिखारी राय और 35 वर्षीय लालबाबु पासवान के रूप में हुई है. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के तरफ से आवेदन देने के बाद मामले के जांच बाद कार्रवाई की जाएगी.