समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र के दसौत गांव निवासी राम पुकार राय के इकलौते बेटे त्रिपुरारी कुमार राय की गुजरात की एक केमिकल कंपनी के बॉयलर फटने से मौत हो गई. गुजरात के भरूच जिले के दहेज में त्रिपुरारी एक केमिकल कंपनी में काम कर रहा था. लॉकडाउन के कारण वह अपने घर वापस नहीं आ सका. बुधवार को बॉयलर फटने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को यशस्वी रासायनिक कंपनी के बॉयलर में ब्लास्ट होने से 40 से 45 लोग बुरी तरह घायल हो गए. इसमें त्रिपुरारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा परिवार के लोगों को सूचना दी गई. बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बूढ़े माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं 24 घंटे बीत जाने के बाद भी गुजरात सरकार से लेकर बिहार सरकार के द्वारा परिवार के लोगों को घटना की सूचना नहीं दी गई.
सांसद करेंगे मदद
परिवार के लोगों ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सहित उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को फोन कर मदद की गुहार लगाई. लेकिन जहां डीजीपी ने फोन तक नहीं उठाया, वहीं सुशील मोदी ने किसी भी तरह का मदद करने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सांसद प्रिंस राज ने सहयोग का आश्वासन दिया है.