ETV Bharat / state

गुजरात: केमिकल कंपनी में  बॉयलर फटने से समस्तीपुर के युवक की मौत - बॉयलर फटने से मौत

बुधवार को गुजरात के एक केमिकल कंपनी के बॉयलर में ब्लास्ट होने से 40 से 45 लोग बुरी तरह घायल हो गए. इसमें दसौत गांव निवासी राम पुकार राय के इकलौते बेटे त्रिपुरारी कुमार राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

samastipur
samastipur
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 10:31 PM IST

समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र के दसौत गांव निवासी राम पुकार राय के इकलौते बेटे त्रिपुरारी कुमार राय की गुजरात की एक केमिकल कंपनी के बॉयलर फटने से मौत हो गई. गुजरात के भरूच जिले के दहेज में त्रिपुरारी एक केमिकल कंपनी में काम कर रहा था. लॉकडाउन के कारण वह अपने घर वापस नहीं आ सका. बुधवार को बॉयलर फटने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को यशस्वी रासायनिक कंपनी के बॉयलर में ब्लास्ट होने से 40 से 45 लोग बुरी तरह घायल हो गए. इसमें त्रिपुरारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा परिवार के लोगों को सूचना दी गई. बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बूढ़े माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं 24 घंटे बीत जाने के बाद भी गुजरात सरकार से लेकर बिहार सरकार के द्वारा परिवार के लोगों को घटना की सूचना नहीं दी गई.

देखे पूरी रिपोर्ट

सांसद करेंगे मदद

परिवार के लोगों ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सहित उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को फोन कर मदद की गुहार लगाई. लेकिन जहां डीजीपी ने फोन तक नहीं उठाया, वहीं सुशील मोदी ने किसी भी तरह का मदद करने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सांसद प्रिंस राज ने सहयोग का आश्वासन दिया है.

समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र के दसौत गांव निवासी राम पुकार राय के इकलौते बेटे त्रिपुरारी कुमार राय की गुजरात की एक केमिकल कंपनी के बॉयलर फटने से मौत हो गई. गुजरात के भरूच जिले के दहेज में त्रिपुरारी एक केमिकल कंपनी में काम कर रहा था. लॉकडाउन के कारण वह अपने घर वापस नहीं आ सका. बुधवार को बॉयलर फटने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को यशस्वी रासायनिक कंपनी के बॉयलर में ब्लास्ट होने से 40 से 45 लोग बुरी तरह घायल हो गए. इसमें त्रिपुरारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा परिवार के लोगों को सूचना दी गई. बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बूढ़े माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं 24 घंटे बीत जाने के बाद भी गुजरात सरकार से लेकर बिहार सरकार के द्वारा परिवार के लोगों को घटना की सूचना नहीं दी गई.

देखे पूरी रिपोर्ट

सांसद करेंगे मदद

परिवार के लोगों ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सहित उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को फोन कर मदद की गुहार लगाई. लेकिन जहां डीजीपी ने फोन तक नहीं उठाया, वहीं सुशील मोदी ने किसी भी तरह का मदद करने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सांसद प्रिंस राज ने सहयोग का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.