समस्तीपुर: लॉकडाउन में छूट से अपराधी काफी सक्रिय हो गए हैं. जिले के कल्याणपुर चकमेहसी थाना क्षेत्र के घोगराहा कुंजा पाकर के पास अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को हथियार का भय दिखाकर लूट लिया. अपराधियों ने 50 हजार नगद, लैपटॉप और लाखों का सामान लूट लिया.
लूट की घटना को लेकर दिलीप कुमार ने बताया कि हरेक दिन की तरह वो शुक्रवार को भी घर से सीएसपी सेंटर के लिए निकला था. तीनों अपराधी पहले से ही घात लगाकर कुंजा पाकर के पास घोगराहा में खड़े थे. वहां पहुंचते ही उन लोगों ने अपनी बाइक बीच सड़क पर खड़ी कर दी. वहीं, मेरी गाड़ी के पास पहुंचते ही तीनों ने घेरने का प्रयास किया. लेकिन हमने जब बचने का प्रयास किया तो एक अपराधी ने झपट्टा मारा. जब तक कुछ समझ पाते तब तक दूसरे अपराधी ने कनपटी के पास पिस्टल सटा दी. जबकि तीसरे ने हवाई फायर कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना के बाद सीएसपी संचालक दिलीप कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उसने 3 अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. दर्ज प्राथमिकी में उसने बताया कि अपराधियों ने फायरिंग कर सीएसपी के लिए पचास हजार नगद, एक लैपटॉप, फिंगर प्रिंटर के साथ-साथ चार्जर और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ-साथ मोबाइल भी लूट लिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष खुशबूउद्दीन ने बताया कि सीएसपी संचालक की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. मौके से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.