समस्तीपुर: जिले में जमीन विवाद मामले को लेकर खानपुर थाना इलाके के मिल्की गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना 4 चार लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
जानकारी के अनुसार मिल्की गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के सदस्यों ने लाठी-डंडे एक दूसरे पर बरसाए और 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और विशिष्ट अतिथि चखेंगे भागलपुर का जर्दालु आम, दिल्ली भेजे गए 2 हजार पैकेट
जख्मी की पहचान शिवजी महतो, उमेश प्रसाद, स्तुति प्रिया, मणिकांत कुमार के रूप में की गई है. घायलों ने आरोप लगाते हुए बताया कि राम लखन महतो, सुनील कुमार महतो, सुबोध कुमार महतो, प्रमोद महतो, रितेश कुमार ,राजकिशोर महतो ,राम कुमार महतो, आदित्य कुमार की ओर से घर में घुसकर मारपीट में 4 लोग जख्मी हो गए. वहीं, इस घटना के बाद खानपुर थाने की पुलिस इलाके में कैंप कर रही है.