सहरसा: जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआ गांव में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. इसके बाद घायल युवक के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मौके पर ही दो अपराधियों को दबोच लिया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मंगलवार को अपराधियों की गोली से घायल संजय चौधरी अपने जमीन पर मिट्टी भराई का काम करवा रहा था. उसी समय अचानक वहां कुछ अपराधी पहुंच कर रंगदारी की मांग करने लगे. संजय के इनकार करने पर एक अपराधी ने गोली चला दी. जिससे संजय चौधरी बुरी तरह घायल हो गया. संजय का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटनास्थल पर जब स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी तो दो अपराधी मौके पर ही भीड़ के हत्थे चढ़ गये. जिसकी भीड़ ने जमकर पीटाई की. जिससे अपराधी भी बुरी तरह घायल हो गए. फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना से आक्रोशित लोगों ने इस दौरान सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया. आक्रोशित लोगों के द्वारा राह चलते लोगों के साथ भी मारपीट की गई.
युवक जमीन पर करवा रहा था काम
इस पूरे घटनाक्रम के बाबत घायल युवक के परिजन ने बताया कि संजय अपनी जमीन पर काम करवा रहा था. उसी समय कुछ अपराधी आए और रंगदारी की मांग करने लगे. रंगदारी नहीं देने पर उन्होंने युवक को गोली मार दी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आपसी विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारी गयी है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है जल्द ही घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.बहरहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.