ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों का हंगामा, शिक्षक को बंधक बनाकर काटा बवाल - student protest in saharsa

छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खिलवाड़ हो रहा है. यहां रुटीन के हिसाब से पढ़ाई नहीं हो पा रही है. हम पढ़ाई में सिलेबस से पीछे चल रहे हैं.

बंधक शिक्षक
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 5:49 PM IST

सहरसा: जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि उन्होंने शिक्षकों को बंधक बनाकर गेट में ताला लगा दिया और घंटों बवाल काटा.

देखिए खास रिपोर्ट

क्या है मामला?
दरअसल, पॉलिटेक्निक कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं को लेकर सीनियर छात्रों ने कॉलेज में खूब हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खिलवाड़ हो रहा है. यहां रुटीन के हिसाब से पढ़ाई नहीं हो पा रही है. हम पढ़ाई में सिलेबस से पीछे चल रहे हैं.

छात्रों का आरोप
वहीं, दूसरे छात्रों ने कहा कि कॉलेज में पीने के पानी से लेकर टॉयलेट तक में पानी की व्यवस्था नहीं है. शिक्षकों की मनमानी से समूचे कॉलेज में अनुशासनहीनता चरम पर पहुंच चुकी है. इसलिए उन्होंने शिक्षकों को बंधक बनाकर गेट के बाहर ताला लगाकर प्रदर्शन करना पड़ा रहा है.

saharsa
छात्रों को शांत कराती पुलिस

पुलिस ने कराया मामला शांत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को बढ़ते देख पुलिस ने छात्रों को शांत कराया. इस दौरान उग्र छात्रों ने कहा कि अगर जल्द ही उचित सुविधा नहीं मिलती है तो फिर से वह एक बड़ा आंदोलन कर सकते हैं.

सहरसा: जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि उन्होंने शिक्षकों को बंधक बनाकर गेट में ताला लगा दिया और घंटों बवाल काटा.

देखिए खास रिपोर्ट

क्या है मामला?
दरअसल, पॉलिटेक्निक कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं को लेकर सीनियर छात्रों ने कॉलेज में खूब हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खिलवाड़ हो रहा है. यहां रुटीन के हिसाब से पढ़ाई नहीं हो पा रही है. हम पढ़ाई में सिलेबस से पीछे चल रहे हैं.

छात्रों का आरोप
वहीं, दूसरे छात्रों ने कहा कि कॉलेज में पीने के पानी से लेकर टॉयलेट तक में पानी की व्यवस्था नहीं है. शिक्षकों की मनमानी से समूचे कॉलेज में अनुशासनहीनता चरम पर पहुंच चुकी है. इसलिए उन्होंने शिक्षकों को बंधक बनाकर गेट के बाहर ताला लगाकर प्रदर्शन करना पड़ा रहा है.

saharsa
छात्रों को शांत कराती पुलिस

पुलिस ने कराया मामला शांत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को बढ़ते देख पुलिस ने छात्रों को शांत कराया. इस दौरान उग्र छात्रों ने कहा कि अगर जल्द ही उचित सुविधा नहीं मिलती है तो फिर से वह एक बड़ा आंदोलन कर सकते हैं.

Intro:सहरसा के पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने अपनी मूलभूत सुविधाओं व शिक्षक की मनमानी को लेकर किया हंगामा। ग्रिल में ताला जड़कर शिक्षकों को बंधक बनाकर छात्रों ने घंटो काटा बवाल। कॉलेज में मूलभूत सुविधा का है अभाव बताते हुये कॉलेज प्रशासन पर छात्रों ने कई गंभीर आरोप।

Body:दरअसल पॉलिटेक्निक कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं को लेकर सीनियर छात्रों ने कॉलेज के ग्रिल में तालाबंदी कर शिक्षकों को बंधक बना कर घंटों बवाल काटा।पुलिस के हस्तक्षेप के बाद छात्रों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया गया। घटना के बावत आंदोलनकारी छात्र राजू कुमार सिंह की माने तो
कॉलेज प्रशासन पठन-पठान के नाम पर नियम कानून की उड़ा रहे है खुलेआम धज्जियाँ। शिक्षक ना तो समय पर कॉलेज पहुंचते है और ना ही समय पर रूटीनबद्ध रूप से छात्रों का क्लास ही हो पाता है। जिससे न सिर्फ हम कक्षा के सिलेबस में पीछे चल रहे है बल्कि पढ़ाई में भी कमजोर हो रहे हैं। वहीं कॉलेज में मूलभूत सुविधा की भी घोर कमी है। कॉलेज में छात्रों को पीने के पानी से लेकर टॉयलेट तक में पानी की व्यवस्था नहीं है।वहीं शिक्षकों की मनमानी से समूचे कॉलेज में अनुशासनहीनता चरम पर पहुंच गया है।वहीँ ग्रिल के अंदर बंधक बने शिक्षक से छात्र वार्ता करते हुए अपनी मूलभूत सुविधा अबिलम्ब बहाल करने की बात कर रहे है। जबकि घंटो बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर उग्र छात्रों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत करवा कर ग्रिल का ताला खुलवाया।इस बावत सहायक सब इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद की माने तो उग्र छात्रों को समझा बुझाकर मामला को किसी तरह शांत करवाया गया है।Conclusion:बहरहाल पुलिस के हस्तक्षेप से उग्र छात्रों को किसी तरह शांत करने में कामयाबी तो मिल गयी ।लेकिन समय सीमा के अंदर छात्रों की मूलभूत सुविधा कॉलेज प्रशासन बहाल नहीं करती है तो छात्र बड़ा आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी फिर तो कॉलेज प्रशासन के लिये परेशानी का सबब बन जायेगा ।इसलिए कॉलेज प्रशासन को समय रहते छात्रों की मांग को पूरा कर देना चाहिए जिससे आगे होने वाले संभावित बवाल को टाला जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.