ETV Bharat / state

80 सालों का इंतजार खत्म, अब कोसी और मिथिलांचल के बीच दौड़ेगी रेल - ट्रेन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी

बीते 80 सालों से मिथिलांचल और कोसी के बीच रेल मार्ग ठप था. लेकिन, साल 2020 में इसे वापस शुरू करने की दिशा में कोशिश की जा रही है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 9:00 PM IST

सहरसा: बिहारवासियों के लिए एक राहत की खबर है. जल्द ही कोसी से मिथिलांचल का जुड़ाव होने जा रहा है. इस साल सहरसा, सुपौल, सरायगढ़ होते हुये निर्मली तक रेल सुविधा का परिचालन शुरू होने जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद त्रिवेदी ने इस बात की जानकारी दी.

saharsa
औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे महाप्रबंधक

बीते 80 सालों से मिथिलांचल और कोसी के बीच रेल मार्ग ठप था. लेकिन, साल 2020 में इसे वापस शुरू करने की दिशा में कोशिश की जा रही है. शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद त्रिवेदी निरीक्षण के दौरान सहरसा पहुंचे थे. वहां उन्होंने रेलवे परिसर के निरीक्षण के बाद लिफ्ट और टिकट काउंटर का उद्घाटन किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार मान लें ये शर्त तो हम करेंगे मानव श्रृंखला का समर्थन'

महाप्रबंधक ने दी जानकारी
बातचीत के दौरान रेल महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि साल 1932 के बाढ़ में जो पुल बह गया था और रेल मार्द ठप हो गया था. उसे शुरू किया जा रहा है. सहरसा, सरायगढ़, निर्मली तक के सेक्शन बनाने का काम कर लिया है. झंझारपुर तक ट्रेनें पहले ही चल रही हैं. सरायगढ़ तक इसी वित्तीय वर्ष में ट्रेनें चला सकेंगे.

सहरसा: बिहारवासियों के लिए एक राहत की खबर है. जल्द ही कोसी से मिथिलांचल का जुड़ाव होने जा रहा है. इस साल सहरसा, सुपौल, सरायगढ़ होते हुये निर्मली तक रेल सुविधा का परिचालन शुरू होने जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद त्रिवेदी ने इस बात की जानकारी दी.

saharsa
औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे महाप्रबंधक

बीते 80 सालों से मिथिलांचल और कोसी के बीच रेल मार्ग ठप था. लेकिन, साल 2020 में इसे वापस शुरू करने की दिशा में कोशिश की जा रही है. शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद त्रिवेदी निरीक्षण के दौरान सहरसा पहुंचे थे. वहां उन्होंने रेलवे परिसर के निरीक्षण के बाद लिफ्ट और टिकट काउंटर का उद्घाटन किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार मान लें ये शर्त तो हम करेंगे मानव श्रृंखला का समर्थन'

महाप्रबंधक ने दी जानकारी
बातचीत के दौरान रेल महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि साल 1932 के बाढ़ में जो पुल बह गया था और रेल मार्द ठप हो गया था. उसे शुरू किया जा रहा है. सहरसा, सरायगढ़, निर्मली तक के सेक्शन बनाने का काम कर लिया है. झंझारपुर तक ट्रेनें पहले ही चल रही हैं. सरायगढ़ तक इसी वित्तीय वर्ष में ट्रेनें चला सकेंगे.

Intro:कोशी से मिथिलांचल का होगा मिलन।सहरसा सुपौल सरायगढ़ होते हुये निर्मली तक रेल का इसी वर्ष होगा परिचालन।मिथिलांचल व कोशी के बीच80वर्षों से था रेल परिचालन अवरुद्ध।कोशी रेल महासेतु पर रेल परिचालन करवाकर रेलवे द्वारा इस वर्ष इस दूरी को पाटने का होगा प्रयास।उक्त बातें पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद त्रिवेदी कही।
Body: दरअसल आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहद पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद त्रिवेदी वार्षिक निरीक्षण के दौरान सहरसा पहुंचे जहां उन्होंने पहले रेलवे परिसर का निरीक्षण किये फिर निरिक्षण के दौरान ही लिफ्ट और प्लेटफॉर्म न 5 पर स्थित टिकट काउंटर का उद्घाटन किये ।बातचीत के दौरान रेल महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा की कोशी और मिथिलांचल के लोगों के लिए जो सबसे अभूतपूर्व काम हुआ है वो ये है कि जो 1932 में अंग्रेजों के जमाने मे जो बाढ़ से पुल बह गया था,उसके बाद से रेल परिचालन अवरुद्ध था,अब हम आपको कोसी को पार करते हुए,रेल सुविधा देने की दिशा में आगे बढ़ रहे है,सहरसा सरायगढ़ निर्मली तक का सेक्शन बनाने का काम कर लिया है,उधर हमलोग झंझारपुर तक ट्रेनें चला चुके है।सरायगढ़ तक इसी वित्तिय वर्ष में ट्रेनें चला सकेंगे।2020 में सुपौल सरायगढ़ होते हुए निर्मली में मिल जाएगा।जिससे कि मिथिलांचल से सीधे कनेक्शन जिसकी 80 साल  से आपको प्रतीक्षा थी वो मिल जायेगा । इस दौरान ट्रेन परिचालन बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा की रेल मंत्री ने रेलवे में निवेश बढ़ाने के लिये 50 करोड़ का निवेश के लिये प्राइवेट सेक्टर को लिया जा रहा है जिसमे 150 ट्रेनों का चलाने का प्रस्ताव है जिसके बाद ज्यादा आबादी वाले शहर में ज्यादा से ज्यादा ट्रेने चलाई जायेगी |


                                                                       
                                                                       
  Conclusion:सच मायने में 2020 में कोशीवासियों को सौगात के रूप में रेलवे द्वारा मिथिलांचल से जोड़ने के लिये ट्रेनों का परिचालन ऐतिहासिक माना जायेगा ।जिसका इंतजार कोशीवासी दशकों से कर रहा था।
Last Updated : Jan 17, 2020, 9:00 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.