सहरसा: जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने शुक्रवार को आम बजट पर जमकर हमला किया. साथ ही उन्होंने जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भी आड़े हाथों लिया. पप्पू यादव ने कहा कि हम 2 लाख 65 हजार GST देते हैं लेकिन हमें वो 500 करोड़ भी नहीं देते हैं. ना तो विशेष राज्य का दर्जा दिया गया और ना ही विशेष पैकेज ही दिया गया.
ये भी पढ़ेंः budget 2023: आम बजट पर बोले मंत्री श्रवण कुमार, 'केंद्र की बिहार को परेशान करनी की है मंशा'
बोले पप्पू यादव- 'अदानी अंबानी का है बजट': पप्पू यादव ने कहा कि किसान, खेत,रोजगार और महंगाई पर बजट नहीं था तो बजट मिला किसको? पिछले बार मेडिकल कॉलेज और एम्स बनाने के लिए 10 हजार 872 करोड़ रुपये दिए गए थे. वहीं इस बार 3 हजार 372 करोड़ दिए गए हैं. इतना ही नहीं राष्ट्रपति से इसको लेकर जुमले बाजी भी करवा दिए. इस बार का बजट विदाई बजट है.
"अदानी अंबानी पूंजिपतियों का ये बजट है. युवा, महिलाओं, मजदूरों और छोटे व्यापारियों को समाप्त कर देने वाला बजट है. इस बजट से छोटा व्यापारी खत्म हो जाएगा. बाकी चीजों को छोड़ ही दीजिए."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
'उपेंद्र कुशवाहा का सभ्य राजनीतिज्ञ का आचरण नहीं': इस दौरान पप्पू यादव ने उपेंद्र कुशवाहा पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के नैतिक स्तर के बारे में क्या बोले. राजनीति में बाप, बेटा, बेटी, कन्या की कसम खाई जाती है क्या? राजनीति में हिस्सेदारी होती है? अगर हिस्सेदारी मांगना है तो पहले गरीबी खत्म करें. बिहार में जो बीपीएससी का पेपर लीक होता है उसे चैलेंज करें. राजनीति सेवा का नाम है हिस्सेदारी का नाम नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा का सभ्य राजनीतिज्ञ का आचरण नहीं है.
शुक्रवार को पप्पू यादव मृतक ठेकेदार सनोज यादव के घर परिवार से मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान प्रेस कॉफ्रेंस कर उन्होंने ये सारी बातें कहीं. इससे पहले भी पप्पू यादव ने बजट पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था.