ETV Bharat / state

सहरसा: छठ का अर्घ्य देने के दौरान व्यक्ति डूबा, शव ढूंढने में जुटी SDRF की टीम - अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी

​​​​​​​अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी ने बताया कि छठ व्रत के दौरान ही घटना घटी है.  जब राजकिशोर यादव स्नान करने नदी में गया तो वह गहरे पानी में डूब गया, जहां उनकी मौत हो गयी.

शव ढूंढने में जुटी SDRF की टीम
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 2:44 PM IST

सहरसा: जिले में छठ मनाने के दौरान एक व्यक्ति की तिलावें नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद घाट पर हलचल मच गया. वहीं आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. एसडीआरएफ की टीम लगातार छानबीन में जुटी है लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका है.

chhath argya in saharsa
गांव में मातम का मागहौल

अर्घ्य के दौरान हुई मौत
पूरा मामला जिले के बनमा इटहरी प्रखंड के सहुरिया पंचायत के सुगमा गांव की है. जहां के तिलावें नदी में छठ मनाया जा रहा था. वहीं छठ पर्व में उदयगामी सूर्य के अर्ध्य दिया गया. इस दौरान ही सुगमा निवासी 45 वर्षीय राज किशोर महतों की नदी में डुबनें से मौत हो गई. घटना के बाद इटारी सीईओ अक्षय वट तिवारी को जानकारी दी गई. जिसके बाद अक्षयवट तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को बुलाया. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम लगातार शव खोजने की कोशिश कर रही है.

छठ का अर्घ्य देने के दौरान व्यक्ति डूबा

एसडीआरएफ की टीम कर रही है प्रयास
अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी ने बताया कि छठ व्रत के दौरान ही घटना घटी है. जब राजकिशोर यादव स्नान करने नदी में गया तो वह गहरे पानी में डूब गया, जहां उनकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर शव ढूंढने का प्रयास किया गया है लेकिन नदी की गहराई ज्यादा होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी है. बाद में जिला प्रशासन को सूचना दी गई जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम उपलब्ध करवाई गयी है. जिनके ओर से खोजबीन जारी है. अभी तक शव का कुछ पता नहीं चल पाया है.

सहरसा: जिले में छठ मनाने के दौरान एक व्यक्ति की तिलावें नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद घाट पर हलचल मच गया. वहीं आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. एसडीआरएफ की टीम लगातार छानबीन में जुटी है लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका है.

chhath argya in saharsa
गांव में मातम का मागहौल

अर्घ्य के दौरान हुई मौत
पूरा मामला जिले के बनमा इटहरी प्रखंड के सहुरिया पंचायत के सुगमा गांव की है. जहां के तिलावें नदी में छठ मनाया जा रहा था. वहीं छठ पर्व में उदयगामी सूर्य के अर्ध्य दिया गया. इस दौरान ही सुगमा निवासी 45 वर्षीय राज किशोर महतों की नदी में डुबनें से मौत हो गई. घटना के बाद इटारी सीईओ अक्षय वट तिवारी को जानकारी दी गई. जिसके बाद अक्षयवट तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को बुलाया. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम लगातार शव खोजने की कोशिश कर रही है.

छठ का अर्घ्य देने के दौरान व्यक्ति डूबा

एसडीआरएफ की टीम कर रही है प्रयास
अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी ने बताया कि छठ व्रत के दौरान ही घटना घटी है. जब राजकिशोर यादव स्नान करने नदी में गया तो वह गहरे पानी में डूब गया, जहां उनकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर शव ढूंढने का प्रयास किया गया है लेकिन नदी की गहराई ज्यादा होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी है. बाद में जिला प्रशासन को सूचना दी गई जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम उपलब्ध करवाई गयी है. जिनके ओर से खोजबीन जारी है. अभी तक शव का कुछ पता नहीं चल पाया है.

Intro:सहरसा के बनमा इटहरी प्रखंड के सहुरिया पंचायत के सुगमा गांव के पास स्थित तिलावें नदी में स्थित छठ घाट पर चल रहे उदयगामी सूर्य के अर्ध्य के वक्त ही पर्व की खुशी मातम में तब्दील हो गयी जब छठ घाट पर स्नान के दौरान ही सुगमा निवासी 45 वर्षीय राज किशोर महतों की नदी में डुबनें से मौत हो गई। Body:दरअसल आज सबेरे बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सुगमा छठ घाट पर स्नान करने दौरान एक शख्स की हुयी मौत,SDRF की टीम ने लैश की तलाश में जुटी।स्थानीय अमरेंद्र यादव कि माने तो करीब 6:30 बजे सुबह को नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण उनकी मौत हो गई। दरअसल वो सूर्य को अर्ध्य देकर खुद स्नान करने नदी में चला गया जहां स्नान के दौरान ही गहरे पानी मे चला गया जिससे उसकी मौत हो गयी।स्थानीय लोगों ने बचाने की प्रयास की लेकिन बचा नहीं पाए क्योंकि पानी का बहाव इतनी तेज था कि कोई भी उसे बचाने जाता तो वह भी मौत के मुंह में चला जाता ।स्थानीय लोगों ने बनमा इटारी सीईओ अक्षय वट तिवारी को जानकारी दी जिसके बाद अक्षय वट तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर सहरसा एसडीआरएफ की टीम के साथ शव को बरामद करने में जुट गए हैं। तो वहीं स्थानीय नाविकों के द्वारा भी गोता लगाया जा रहा है।पूरे घटनाक्रम के बावत जब अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि छठ व्रत के दौरान ही उक्त घटना घटी जब सुगमा निवासी राजकिशोर यादव स्नान करने नदी में गया जहां उसकी डूबने से मौत हो गयी।हालांकि स्थानीय स्तर पर लाश ढूंढने का प्रयास किया गया पर नदी की गहराई ज्यादा होने के कारण सफलता नहीं मिली।बाद में जिला प्रशासन को सूचना देने के बाद एसडीआरएफ की टीम उपलब्ध करवाई गयी है जिसके द्वारा खोजबीन जारी है।हालांकि घटना के घंटों बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि छठ के कारण टीम को अन्य जगहों पर तैनात किया गया था जिसके कारण आने में विलंब हुआ।
Conclusion:फिलवक्त एसडीआरएफ की टीम के अलावे स्थानीय गोताखोरों के द्वारा डुबे व्यक्ति की तलाश जारी है।अब देखना लाजिमी होगा कि लाश कब तक मे ढूंढा जा सकता है।पर इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह अवश्य खड़ा कर दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.