सहरसा: बिहार के सहरसा में सिविल सर्जन के अंगरक्षक की सरकारी पिस्टल की चोरी (Government pistol stolen from bodyguard of civil surgeon) हो गई है. मामला सामने आने के बाद सहरसा एसपी लिपि सिंह (Saharsa SP Lipi Singh) ने उसे निलंबित कर दिया गया है. साथ ही एसआईटी का गठन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में कुछ अपराधी पुलिस की रडार पर हैं. हमें उम्मीद है कि जल्द ही चोरी हुई पिस्टल बरामद कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: सफाईकर्मी ने ही SBI के लॉकर से सोने को किया था खाली, लिपि सिंह ने SIT बनाकर किया खुलासा
सिविल सर्जन के अंगरक्षक की सरकारी पिस्टल की चोरी: जिले के सिविल सर्जन के सरकारी बॉडीगार्ड मंजीत कुमार की सरकारी पिस्टल और कारतूस चोरी हुई है. 7 मई को नया बाजार निवासी विकास झा के मकान में चोरी हुई थी. उसी मकान में मंजीत किराए पर रहते हैं. चोरी के दौरान उनके कमरे के ट्रक में रखी सरकारी पिस्टल और कारतूस की भी चोरी हो गई. उन्होंने इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने बताया कि पिस्टल के साथ-साथ पत्नी के जेवरात की भी चोरी हुई है.
लापरवाह सरकारी बॉडीगार्ड निलंबित: वहीं, घटना के बाद जहां बॉडीगार्ड को एसपी ने सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं पिस्टल बरामदगी के लिए एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया गया है. कुछ अपराधी पुलिस की रडार पर है. साथ ही पुलिस दबिश भी दे रही है. जल्द ही पिस्टल बरामद कर लेने की बातें ही बताई जा रही है. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी बॉडीगार्ड को निलंबित कर दिया गया है. दो-तीन लोग को चिह्नित भी किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता पिस्टल को बरामद करने की है. पुलिसकर्मी से जो भूल हुई है, उसे सुधार किया जाएगा. हमारे पास कोई सरकारी संपत्ति है तो उसकी सुरक्षा महत्वपूर्ण होती है. फिलहाल उसे निलंबित कर दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP