ETV Bharat / state

सहरसा: नाले में डूबकर चार बच्चियों की मौत - खड़का तेलवा पंचायत

एक लड़की ने ग्रामीणों को उनके डूबने की जानकारी दी.  ग्रामीण चैनल की ओर दौड़े. तब तक चारों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी.

saharsa
कोशी-केनाल चैनल में डूबकर चार बच्चियों की मौत
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:33 PM IST

सहरसा: जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के खड़का तेलवा पंचायत के दिवरा गांव में कोसी-कैनाल चैनल में एक साथ चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर गांव में मातम पसर गया.

चारों बच्चियों के शव को गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

कोशी-केनाल चैनल में डूबकर चार बच्चियों की मौत

साग तोड़कर लौट रही थीं बच्चियां
घटना खड़का तेलवा पंचायत के दिवरा गांव की है. जहां पांच बच्चियां कोशी केनाल (ड्रेनेज) के चैनल को पार कर साग तोड़ने खेत मे गईं थीं. साग तोड़कर घर वापस लौट रही थीं. तभी चार बच्चियां कोशी-केनाल चैनल में डूबने लगीं. साथ की एक लड़की ने ग्रामीणों को उनके डूबने की जानकारी दी. ग्रामीण चैनल की ओर दौड़े. तब तक चारों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी.

saharsa
रोते बिलखते परिजन

चारों शव बरामद
सूचना मिलने पर पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गोताखोरों ने चारों बच्चियों के शव को बरामद कर लिया है. मृतकों में अभिलाषा कुमारी 12 वर्ष (पिता मानवेन्द्र कुमार ठाकुर), अंजनी कुमारी 13 वर्ष (पिता सुरेश यादव), प्रीति कुमारी 13 वर्ष (पिता पुरुषोत्तम ठाकुर) तथा कोमल कुमारी 11 वर्ष (पिता माधवेन्द्र कुमार ठाकुर) शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

saharsa
जानकारी देते अंचल निरिक्षक

सहरसा: जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के खड़का तेलवा पंचायत के दिवरा गांव में कोसी-कैनाल चैनल में एक साथ चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर गांव में मातम पसर गया.

चारों बच्चियों के शव को गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

कोशी-केनाल चैनल में डूबकर चार बच्चियों की मौत

साग तोड़कर लौट रही थीं बच्चियां
घटना खड़का तेलवा पंचायत के दिवरा गांव की है. जहां पांच बच्चियां कोशी केनाल (ड्रेनेज) के चैनल को पार कर साग तोड़ने खेत मे गईं थीं. साग तोड़कर घर वापस लौट रही थीं. तभी चार बच्चियां कोशी-केनाल चैनल में डूबने लगीं. साथ की एक लड़की ने ग्रामीणों को उनके डूबने की जानकारी दी. ग्रामीण चैनल की ओर दौड़े. तब तक चारों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी.

saharsa
रोते बिलखते परिजन

चारों शव बरामद
सूचना मिलने पर पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गोताखोरों ने चारों बच्चियों के शव को बरामद कर लिया है. मृतकों में अभिलाषा कुमारी 12 वर्ष (पिता मानवेन्द्र कुमार ठाकुर), अंजनी कुमारी 13 वर्ष (पिता सुरेश यादव), प्रीति कुमारी 13 वर्ष (पिता पुरुषोत्तम ठाकुर) तथा कोमल कुमारी 11 वर्ष (पिता माधवेन्द्र कुमार ठाकुर) शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

saharsa
जानकारी देते अंचल निरिक्षक
Intro: सहरसा-नवहट्टा में चार लड़की की डूबने से हुयी मौत।सभी मृत खड़का तेलवा पंचायत के दिवरा गांव का।मृतिका बुडिया चौबारा डेनेज पार कर साग तोड़ने गयी थी साग तोड़कर वापस लौटने के क्रम में डूबने से हो गयी मौत ।सभी लाश को जब्त कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सहरसा भेजने की तैयारी में जुट गयी है।
Body:दरअसल घटना उस वक्त की है जब नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के खड़का तेलवा पंचायत के दिवरा गांव के पांच बच्चियां कोशी केनाल (ड्रेनेज) के चैनल को पार कर पांच बच्चीयां साग तोड़ने खेत मे गयी थी साग तोड़कर वापस घर लौटने के दौरान चार बच्ची की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है।वही एक बच्ची को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है।हादसे की खबर जंगल में लगे आग की तरह इलाके में फैल गई जिसके बाद देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से चार बच्चियों का शव बरामद कर लिया गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है।वहीं मरने वालों मे अभिलाषा कुमारी एवं कोमल कुमारी पिता- माधवेन्द्र ठाकुरअंजली कुमारीपिता-पुरुषोत्तम ठाकुर,प्रीति कुमारीपिता-सुरेश यादव है।घटना के बावत ग्रामीण सह प्रखंड प्रमुख शमीम अहमद ने घटना का विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि यह हमारे गांव के लिये दुःखद घटना है।पूरा गांव घटना को लेकर गमगीन है।वहीं मौके पर पहुंचे नौहट्टा प्रखण्ड के अंचल निरीक्षक रामपुकार सिंह यादव ने बताया कि दीवरा गांव के पांच बच्ची ड्रेनेज केनाल के समीप साग तोड़ने के लिए गई थी इसी दौरान कैनाल में पैर फिसल गया जहां सभी बच्ची डूब गई जिसमें चार की मौत हो गई और एक को जिन्दा बचा लिया गया है। सभी मृतक को सरकारी प्रावधान के तहत मृतक परिजन को सहयोग किया जाएगा।

Conclusion:फिलवक्त पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर
लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गयी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.