सहरसा: जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के खड़का तेलवा पंचायत के दिवरा गांव में कोसी-कैनाल चैनल में एक साथ चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर गांव में मातम पसर गया.
चारों बच्चियों के शव को गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
साग तोड़कर लौट रही थीं बच्चियां
घटना खड़का तेलवा पंचायत के दिवरा गांव की है. जहां पांच बच्चियां कोशी केनाल (ड्रेनेज) के चैनल को पार कर साग तोड़ने खेत मे गईं थीं. साग तोड़कर घर वापस लौट रही थीं. तभी चार बच्चियां कोशी-केनाल चैनल में डूबने लगीं. साथ की एक लड़की ने ग्रामीणों को उनके डूबने की जानकारी दी. ग्रामीण चैनल की ओर दौड़े. तब तक चारों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी.
चारों शव बरामद
सूचना मिलने पर पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गोताखोरों ने चारों बच्चियों के शव को बरामद कर लिया है. मृतकों में अभिलाषा कुमारी 12 वर्ष (पिता मानवेन्द्र कुमार ठाकुर), अंजनी कुमारी 13 वर्ष (पिता सुरेश यादव), प्रीति कुमारी 13 वर्ष (पिता पुरुषोत्तम ठाकुर) तथा कोमल कुमारी 11 वर्ष (पिता माधवेन्द्र कुमार ठाकुर) शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.