सहरसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के पशुपालन कॉलोनी स्थित एक घर से फंदे से लटक रहे एक युवक का शव बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार आनंदी यादव के 30 वर्षीय बेटे प्रियांशु राज ने बीती रात कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब परिजन मृतक के कमरे में गए तो उसे फंदे से लटका हुआ देख कर उनके होश उड़ गए.
परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फंदे से शव को उतारा. बाद में पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एएसआई अवनीश कुमार ने बताया कि जिले के नोहटा का रहने वाले प्रियांशु राज ने किराए के मकान में आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया हैं. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.