सासाराम: बिहार के रोहतास में छठ के दिन ही सड़क हादसे (Road Accident in Rohtas) में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना डालमियानगर थाना क्षेत्र के मकराईन गांव के पास की है. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डालमियनगर थाने की पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है.
पढ़ें-रोहतास: पिकअप वैन और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, मां-बेटे सहित 3 की मौत
तेज रफ्तार हाईवा ने मारी टक्कर: घटना के संबंध में बताया जाता है कि भड़कुड़िया गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवक रंजीत कुमार और लाल मोहम्मद अंसारी डेहरी बाजार खरीदारी करने बाइक से जा रहे थे. दोनों रास्ते में मकराईन गांव के पास अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आ गए. हादसे में रंजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं स्थानीय लोगों ने घायल लाल मोहम्मद अंसारी को नजदीक के निजी क्लीनिक में एडमिट कराया. इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया. वहीं स्थानीय धनंजय यादव ने बताया की ओवरब्रिज तक दोनों किनारे पर बालू की मोटी परत जमा होने की वजह से लगातार हादसे होते रहते हैं.
"इस गांव से नियमों को ताक पर रख ओवरलोड बालू ट्रक और ट्रैक्टर पार करते हैं. जिस कारण गांव से लेकर ओवरब्रिज तक दोनों किनारों पर बालू की मोटी परत जमा हो गई है. आलम यह है कि आए दिन यह हादसे होते रहते हैं. कई बार प्रशासन को लिखित सूचना भी दी गई लेकिन प्रशासन कान में तेल डालकर सोई रहती है. जिस कारण बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है."-धनंजय यादव, स्थानीय
दोस्त की शादी में आया था युवक: सड़क हादसे में घायल लाल मोहम्मद अंसारी की 1 तारीख को सगाई होने थी. वह अपने दोस्त रंजीत कुमार को लेकर बाइक से डेहरी बाजार में खरीदारी करने जा रहा था तभी अनियंत्रित डंपर की चपेट में आ गया. इस दौरान उसके दोस्त रंजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और वह खुद बुरी तरह घायल हो गया. फिलहाल लाल मोहम्मद अंसारी का स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है.
बालू लदी गाड़ियों से ग्रामीण परेशान: बालू लदी गाड़ियों के कारण गांव के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सड़क के दोनों किनारे धूल की मोटी परते जमा हो चुकी है. बालू लदे वाहन आने-जाने के कारण इतनी धूल उड़ती है कि लगता है कि अंधे लोग हो जाएंगे. कई बार प्रशासन से लिखित शिकायत की गई लेकिन हालात वही बने हुए हैं.
पढ़ें-रोहतास: अज्ञात वाहन से कुचलकर 2 युवक की मौत, रिश्तेदार के घर से लौटने के दौरान हादसा