रोहतास: जिले में शनिवार को आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला दरिगांव इलाके के बेलाधी गांव का है. घटना के दौरान एक बच्ची के हाथ में गोली लग गई, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोली मारने वाले आरोपी गोपाल राम की जमकर पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
कुत्ते को लेकर शुरू हुआ था विवाद
दरअसल ये विवाद गांव में एक कुत्ते को लेकर शुरू हुआ. कुत्ते के भौंकने की वजह से गोपाल राम ने उस पर फायरिंग कर दी, लेकिन वो गोली पास खड़ी एक 10 साल की बच्ची को लग गई. घटना से नाराज गांव वालों ने आरोपी गोपाल की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. लोगों ने बताया कि गोपाल राम आए दिन शराब के नशे में गांव में फायरिंग कर देता था.
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, घटना के बाद से गांव में तनाव है.