रोहतास: जिले में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया और अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.
बिजली की चपेट में आने से मौत
दरअसल, पूरा मामला जिले के मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज का है. जहां शुक्रवार को रौशन कुमार नामक एक युवक अपने पड़ोस में एक व्यक्ति के छत पर करकट का एल्वेस्टस चढ़ाने गया. लेकिन इस दौरान ही दौरान बिजली के नंगे तार की चपेट में आ जाने से युवक की झुलस कर मौत हो गई.
यह भी पढ़े- किशनगंज: वेणुगढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे CM, पुरातत्व विभाग को दिए ये निर्देश
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने रौशन के झुलसे शरीर को अस्पताल ले जाना चाहा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद रौशन का स्थानीय लोगों ने मिलकर अंतिम संस्कार भी कर दिया.