ETV Bharat / state

Rohtas News : श्रमिकों ने बकाए वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, बोले- नहीं मिला तो करेंगे भारत बंद - ईटीवी भारत बिहार

रोहतास में श्रमिकों का प्रदर्शन देखने को मिला है. बकाए वेतन भुगतान को लेकर यह विरोध किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे वृहत आंदोलन करेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

protest
protest
author img

By

Published : May 29, 2023, 9:37 PM IST

रोहतास में श्रमिकों का प्रदर्शन.

रोहतास : बिहार के रोहतास में डालमियानगर स्थित सीमेंट गेट के सामने संघर्षशील श्रमिक संघ रोहतास उद्योग समूह के तत्वाधान में श्रमिकों ने बकाया मजदूरी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी भी की. दअरसल रोहतास उद्योग संघर्षशील श्रमिक संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने बताया कि रोहतास उद्योग समूह के कई कर्मचारियों को पिछले 1984 से 1995 तक लेकर बकाया राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें - Rohtas News: रोहतास में ट्रेनों का ठहराव और रेल कारखाना की मांग, डेहरियन्स टीम ने दिया धरना

9 जुलाई 1984 से बन्द है रोहतास उद्योग समूह : वेतन भुगतान नहीं होने से श्रमिक काफी परेशान हैं. आलम यह है कि कई मजदूरों के घर में आज भी खाने के लाले पड़े हुए हैं. कई लोग तो दम तोड़ चुके हैं. श्रमिकों ने बताया कि डालमियानगर रोहतास उद्योग समूह 9 जुलाई 1984 से बन्द पड़ा है. वहीं माननीय सुप्रीम कोर्ट का भीआदेश था कि डालमिया रोहतास उधोग समूह को बेच कर मजदूरों का बकाया पैसा दिया जाए, लेकिन आज तक मजदूरों को पैसे का भुगतान नहीं हो पाया है.

21 जून को भारत बंद का ऐलान : मजदूरों ने बताया कि विगत 10 साल पहले सिर्फ 2013 में 10 प्रतिशत बकाए राशि का भुगतान किया गया था. 90 प्रतिशत मजदूरों को अब तक उनका वेतन नहीं मिला है. ऐसे में वह लोग अपनी मजदूरी की मांग को लेकर 21 जून को भारत बंद का भी ऐलान करेंगे. तकरीबन 12756 मजदूरों का पैसा बाकी हैं अगर पैसा नहीं मिला तो दिल्ली और कोलकाता लाइन को बंद किया जाएगा.

''सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मजदूरों को बकाया रुपया नहीं दिया गया है. डालमियानगर कारखाने के बिकने के बाद भी कोई लाभ नहीं मिला. ऐसे में हमलोग भारत बंद को लेकर 21 तारीख को पटना कूच करेंगे.''- इंद्राज यादव, मजदूर नेता

रोहतास में श्रमिकों का प्रदर्शन.

रोहतास : बिहार के रोहतास में डालमियानगर स्थित सीमेंट गेट के सामने संघर्षशील श्रमिक संघ रोहतास उद्योग समूह के तत्वाधान में श्रमिकों ने बकाया मजदूरी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी भी की. दअरसल रोहतास उद्योग संघर्षशील श्रमिक संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने बताया कि रोहतास उद्योग समूह के कई कर्मचारियों को पिछले 1984 से 1995 तक लेकर बकाया राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें - Rohtas News: रोहतास में ट्रेनों का ठहराव और रेल कारखाना की मांग, डेहरियन्स टीम ने दिया धरना

9 जुलाई 1984 से बन्द है रोहतास उद्योग समूह : वेतन भुगतान नहीं होने से श्रमिक काफी परेशान हैं. आलम यह है कि कई मजदूरों के घर में आज भी खाने के लाले पड़े हुए हैं. कई लोग तो दम तोड़ चुके हैं. श्रमिकों ने बताया कि डालमियानगर रोहतास उद्योग समूह 9 जुलाई 1984 से बन्द पड़ा है. वहीं माननीय सुप्रीम कोर्ट का भीआदेश था कि डालमिया रोहतास उधोग समूह को बेच कर मजदूरों का बकाया पैसा दिया जाए, लेकिन आज तक मजदूरों को पैसे का भुगतान नहीं हो पाया है.

21 जून को भारत बंद का ऐलान : मजदूरों ने बताया कि विगत 10 साल पहले सिर्फ 2013 में 10 प्रतिशत बकाए राशि का भुगतान किया गया था. 90 प्रतिशत मजदूरों को अब तक उनका वेतन नहीं मिला है. ऐसे में वह लोग अपनी मजदूरी की मांग को लेकर 21 जून को भारत बंद का भी ऐलान करेंगे. तकरीबन 12756 मजदूरों का पैसा बाकी हैं अगर पैसा नहीं मिला तो दिल्ली और कोलकाता लाइन को बंद किया जाएगा.

''सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मजदूरों को बकाया रुपया नहीं दिया गया है. डालमियानगर कारखाने के बिकने के बाद भी कोई लाभ नहीं मिला. ऐसे में हमलोग भारत बंद को लेकर 21 तारीख को पटना कूच करेंगे.''- इंद्राज यादव, मजदूर नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.