रोहतास:बिहार के रोहतास में इन दिनों बालू लदे ट्रैक्टर को छोड़ने (Case of leaving sand loaded tractor in Rohtas) को लेकर पुलिसकर्मियों के बीच ही विवाद हो गया. इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर छोड़ने का वीडियो वायरल कर दिया. इसी मामले को लेकर बवाल के बाद दो पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः भोजपुर में अवैध बालू लदे 46 ट्रक पकड़ाए, डीएम-एसपी ने खुद की कार्रवाई
थाने से जब्त ट्रैक्टर ले जाने का वीडियो वायरलः दरसअल, जिला मुख्यालय सासाराम में नगर थाना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें मालखाना प्रभारी एक ट्रैक्टर को थाने से ले जाने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं और बता रहे हैं कि थानाध्यक्ष सहित कुछ अन्य पुलिसकर्मी थाने में जब्त गाड़ी को बिना स्टेशन डायरी में अंकित किए उसे छोड़ रहे हैं. इसमें दिख रहा है कि बालू के साथ जब्त ट्रक को कुछ पुलिसकर्मी छोड़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नगर थाना के मालखाना प्रभारी चिल्ला-चिल्ला कर ट्रैक्टर को भागने से रोक रहे हैं. यह वीडियो कल का बताया जाता है. वायरल वीडियो में नगर थाना में पदस्थापित मालखाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर गौतम कुमार थाने से ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.
मालखाना प्रभारी ही वायरल कर रहे वीडियोः वीडियो में मालखाना प्रभारी चिल्ला रहे हैं कि उनके अधीन जब्त कर रखे गए ट्रैक्टर को कुछ पुलिसकर्मी के सांठगांठ से भगाया जा रहा है. लेकिन उनकी मदद अन्य पुलिसकर्मी नहीं कर रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार वह बालू वाले ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास करते हुए दौड़ रहे हैं. साथ ही ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के लिए अन्य पुलिसकर्मियों को कह रहे हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा हैं. वह भागते-भागते थानाध्यक्ष के कमरे में भी जाते हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मालखाना प्रभारी और थानाध्यक्ष में चल रहा विवादः बताया जाता है कि नगर थाना के मालखाना प्रभारी सब- इंस्पेक्टर गौतम कुमार खुद वीडियो बनाकर सब जगह वायरल कर रहे हैं. इसमें आरोप लगा रहे हैं कि थानाध्यक्ष सहित कुछ अन्य पुलिसकर्मी थाने में जब्त गाड़ी को बिना स्टेशन डायरी में अंकित किए उसे छोड़ रहे हैं. इससे उनकी नौकरी पर खतरा हो सकता है. बताया जाता है कि पिछले दो दिनों से नगर थानाध्यक्ष तथा मालखाना प्रभारी के बीच विवाद चल रहा है. इसको लेकर मालखाना प्रभारी ने जिला न्यायालय में थानाध्यक्ष के खिलाफ एक सनहा भी दर्ज कराया है. वहीं थानाध्यक्ष द्वारा भी नगर थाने में हंगामा करने पर नौ दिसंबर को ही मालखाना प्रभारी पर सनहा दर्ज किया जा चुका है.
अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किए गएः रोहतास के एसपी आशीष भारती ने वायरल वीडियो के मामले में कार्रवाई के दौरान सासाराम नगर थाना के मालखाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि एएसपी नवजोत सिम्मी ने प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन के आधार पर सासाराम नगर थाना के पुअनि गौतम कुमार तथा सअनि ललितेश्वर सिंह को अनुशासनहीनता तथा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है.
"एएसपी नवजोत सिम्मी ने प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन के आधार पर सासाराम नगर थाना के पुअनि गौतम कुमार तथा सअनि ललितेश्वर सिंह को अनुशासनहीनता तथा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है"- आशीष भारती, एसपी, रोहतास