रोहतासः बिहार के रोहतास में करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई. घटना जिले दावथ थाना क्षेत्र के जमसोना गांव की है. बताया जाता है कि जमसोना गांव के विजय चौधरी तथा चौरासी गांव के गुप्तेश्वर चौधरी खेत में दवा का छिड़काव कर रहे थे. इसी दौरान दोनों ही करंट की चपेट में आ गए. आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
खेत में दवा का छिड़काव के दौरान हादसाः बताया जाता है कि विजय चौधरी तथा गुप्तेश्वर चौधरी दोनों मित्र थे. जमसोना गांव में विजय चौधरी के खेत में कीटनाशक का छिड़काव चल रहा था. इसी दौरान बिजली के तार के चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए.
एक साथ दो किसानों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. घटना के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है. गांव के लोगों ने बताया कि जर्जर तार के कारण हादसा हुआ है. लोगों ने बताया कि इसको लेकर लगातार विभाग से शिकायत की गई, लेकिन तार को नहीं बदला गया.
लापरवाही के कारण गई जानः लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. बताया कि वे लोग समय से बिजली भुगतान करते हैं लेकिन तार नहीं बदला जाता है. लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
"दोनों लोग खेत में दवा का छिड़काव करने के लिए गए थे. इसी दौरान हादसा हो गया. जर्जर तार के कारण घटना हुई है. कई बार शिकायत की गई, लेकिन तार को नहीं बदला गया." -विनय कुमार, परिजन
Aurangabad News: स्टैंड फैन में दौड़ रहा था करंट, पंखा घुमाने के दौरान महिला की झुलसने से मौत
Banka News: बिजली के करंट लगने से युवक की मौत, वायरिंग करने के दौरान हुआ हादसा