रोहतास: तेज रफ्तार ट्रक ने शनिवार को महिला थाने की जिप्सी को टक्कर मार दी. हादसे में महिला थाना की एसएचओ और जिप्सी में सवार अन्य महिला पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गईं. जिप्सी को जिस ट्रक ने टक्कर मारी वह ओवरलोड थी. हादसे में जिप्सी छतिग्रस्त हो गई है.
कुछ दूर तक घिसटती चली गई जिप्सी
महिला थाना की एसएचओ अनन्ता कुमारी जिला मुख्यालय सासाराम कोर्ट से डेहरी लौट रहीं थी. इसी दौरान एनएच 2 पर जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के समीप ट्रक ने जिप्सी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि जिप्सी कुछ दूर तक घिसटती चली गई.
एसएचओ अनन्ता कुमारी ने कहा कि मैं और अन्य महिला पुलिसकर्मी हादसे में बाल-बाल बच गईं. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार गया. मौके पर पहुंची डेहरी थाना की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"कोर्ट से हमलोग लौट रहे थे. हमारी गाड़ी की ड्राइवर बाएं तरफ से चल रही थी. दाएं से आ रही ट्रक ने पीछे से जिप्सी को टक्कर मार दी. हमलोगों को लगा कि अब जान चली जाएगी. ट्रक ने जिप्सी को काफी दूर तक आगे धकेला. ट्रक रुका तब हमारी गाड़ी रुकी. इसके बाद हमलोग ड्राइवर को पकड़ने के लिए ट्रक के पास गए, लेकिन इससे पहले ही वह भाग गया था." - अनन्ता कुमारी, एसएचओ, महिला थाना