रोहतास: जिले के राजपुर प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार भवन में महिला पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी और तेजामणी के नेतृत्व में स्तनपान संबंधित समस्याओं को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया.
इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी ने बताया कि माताओं में प्रसव के उपरांत अक्सर देखा गया है कि स्तन में पर्याप्त मात्रा में दूध नहीं आ पा रहा है. नहीं तो बच्चा सही तरीके से स्तनपान नहीं कर पा रहा है. साथ ही आजकल कुछ ऐसी भी समस्याएं देखने को मिल रही हैं की माताओं द्वारा स्तनपान कराने से परहेज किया जाता है. उस माता को बताया जाए कि जो मां अपने बच्चों को अपने स्तन का दूध नही पिलाती है. वह बच्चा काफी कमजोर होता है. वह कई बीमारी का शिकार हो जाता है. इसलिए मां का दूध बच्चों के लिए अति आवश्यक है.
महिलाओ के लिए निरीक्षण का निर्देश
महिला पर्यवेक्षिका ने बताया कि स्तनपान से जच्चा और बच्चा दोनों के लिए फायदेमतंद है. विज्ञान आधारित प्रमाणिक तौर पर इन फायदों को बताते हुए सेविकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. साथ ही अपने पोषक क्षेत्रों में जाकर स्तनपान के दौर से गुजर रही माताओं को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. समस्या पाए जाने पर उनके समाधान की दिशा में प्रयास करने का निर्देश दिया गया.
आगमी बिहार सभा चुनाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
वहीं इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने, टेम्प्रेचर स्कैनिग और मतदाताओं की पहचान करने का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रखंड समन्वयक लक्ष्मण कुमार, कार्यपालक सहायक वीरेंद्र कुमार, प्रखंड परियोजना सहायक,अखिलेश कुमार, रागनी देवी, निजु कुमारी, गीता कुमारी, नीतू कुमारी, सुनीता कुमारी, सावित्री कुमारी समेत सभी सेविका और समाजसेवी मनोज हुसैन मौजूद रहे.