रोहतास: बिहार के रोहतास में रफ्तार का कहर (Road Accident In Rohtas) जारी है. मंगलवार देर रात तिलौथु थाना क्षेत्र के मनहनिया के पास एनएच-2 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तीनों युवक आपस में चचेरे भाई थे, जो सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर गांव के निवासी थे.
ये भी पढ़ें-गया में सड़क हादसा: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से शख्स की मौत, चालक घायल
सड़क हादसे में तीन युवक मौत: हादसे के बारे में बताया जाता है कि तीनों युवक एक शादी समारोह में गये थे. जहां से वो एक ही बाइक पर सवार होकर वापस जयपुर लौट रहे थे. इसी दौरान मनहनिया के पास एनएच 2 पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने तीनों को कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. तीनों मृतक का नाम गुड्डू सोनी उर्फ राहुल, सोनू सोनी और अंकुश कुमार है. मृतकों में एक जयपुर निवासी बीडीसी सदस्य बंसीधर का बड़ा बेटा समेत दो चचेरे भाई हैं.
गांव में पसरा सन्नाटा: सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्ट के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP