ETV Bharat / state

रोहतास में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कार ने रौंदा, 3 की मौत - सासाराम सदर अस्पताल

रोहतास के डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर दहाउर गांव के पास रविवार को तेज रफ्तार से आ रही आर्टिगा कार यूपी 33 एके 6748 ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर (Road Accident in Rohtas) मार दी. इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़े पूरी खबर...

रोहतास में भीषण सड़क हादसा
रोहतास में भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : May 8, 2022, 10:57 AM IST

Updated : May 8, 2022, 12:38 PM IST

सासाराम: बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Rohtas) हुआ है. दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर दहाऊर गांव के पास खड़े ट्रक और कार में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जाता है कि आर्टिका कार में सवार सहित 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) लाया है.

ये भी पढ़ें: सुपौल में हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत.. 3 जख्मी

रोहतास में भीषण सड़क हादसा: बताया जाता है कि डेहरी की तरफ से आ रही कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर किसी तरह से जेसीबी मशीन लगाकर मृतकों को गाड़ी से निकाला गया. पुलिस तीनों मृतकों की पहचान की कोशिश की कर रही है. वहीं इस हादसे के बाद एनएच पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति हो गई. बाद में एनएचएआई की टीम भी मौके पर पहुंची. उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया.

तीनों की मौके पर मौत: घटना के बारे में बताया जाता है कि दहाउर के समीप बनारस से डेहरी बालू लेने आ रहे दो ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर चालक और खलासी मिस्त्री से ट्रक का ग्रीसिंग करवा रहे थे. इस दौरान दोनों ट्रक यूपी 65 सिटी 0218 एवं यूपी 65 एचटी 1526 के चालक और एक सह चालक ट्रक के पास ही सड़क किनारे खड़े थे. तभी सासाराम तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने तीनों को कुचलते हुए खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


सासाराम: बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Rohtas) हुआ है. दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर दहाऊर गांव के पास खड़े ट्रक और कार में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जाता है कि आर्टिका कार में सवार सहित 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) लाया है.

ये भी पढ़ें: सुपौल में हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत.. 3 जख्मी

रोहतास में भीषण सड़क हादसा: बताया जाता है कि डेहरी की तरफ से आ रही कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर किसी तरह से जेसीबी मशीन लगाकर मृतकों को गाड़ी से निकाला गया. पुलिस तीनों मृतकों की पहचान की कोशिश की कर रही है. वहीं इस हादसे के बाद एनएच पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति हो गई. बाद में एनएचएआई की टीम भी मौके पर पहुंची. उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया.

तीनों की मौके पर मौत: घटना के बारे में बताया जाता है कि दहाउर के समीप बनारस से डेहरी बालू लेने आ रहे दो ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर चालक और खलासी मिस्त्री से ट्रक का ग्रीसिंग करवा रहे थे. इस दौरान दोनों ट्रक यूपी 65 सिटी 0218 एवं यूपी 65 एचटी 1526 के चालक और एक सह चालक ट्रक के पास ही सड़क किनारे खड़े थे. तभी सासाराम तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने तीनों को कुचलते हुए खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : May 8, 2022, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.