रोहतास: भाजपा और लोजपा के रिश्तों के बीत चल रहे तनातनी को लेकर औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील सिंह ने कहा कि एलजेपी अभी एनडीए से पूरी तरह से अलग नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ अपने प्रत्याशी खड़ा नहीं करने का ऐलान किया है.
'बिहार में फिर से राजग सरकार बनेगी'
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि लोजपा और भाजपा के मसले पर निर्णय पार्टी के वरीय नेता करेंगे. उन्होंने बताया कि राजग गठबंधन पूरी तरह से एकजुट होकर बिहार में चुनाव लड़ रही है. किसी प्रकार की कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. भाजपा नेता ने बिहार में एक बार फिर से नीतीश सरकार बनने की बात कही.
121 सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी
गौरतलब है कि एनडीए में बीजेपी 121 और जेडीयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इन सब के बीच बीते दिनों लोजपा अध्यक्ष चिराग ने राजग गठबंधन में नीतीश के नेतृत्व को मानने से इनकार कर दिया था और अकेले जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद उत्पन्न राजनीतिक भ्रम को दूर करते हुए BJP ने स्पष्ट किया था कि नीतीश कुमार बिहार में NDA के नेता हैं और गठबंधन उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा.