ETV Bharat / state

रोहतास: शब-ए-बारात को लेकर प्रशासन की बैठक, लॉकडाउन में कब्रिस्तान न जाने का आदेश - Lockdown

कब्रिस्तान की देखरेख करने वाले को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह कब्रिस्तान के मुख्य द्वार पर ताला लगा दे, ताकि लोग जाने अंजाने में भी इस जगह ना पहुंच पाएं.

rohtas-administration-ordered-to-not-go-to-cemetery-on-shabe-barat
rohtas
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 8:17 PM IST

रोहतास: सासाराम में शब-ए-बारात पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाई. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन ना हो, इसीलिये बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता और डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद मौजूद रहे.

गौरतलब है कि शबे बारात पर्व के दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा रात के वक्त कब्रिस्तान पर जाकर अपने पूर्वजों के मजार पर जाकर मोमबत्ती जलाते हैं. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ होती है. शबे बारात के मौके पर ही मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिदों में रात भर नमाज अता की जाती है. हालांकि लॉकडाउन के कारण पहले से ही मस्जिदों में एक साथ इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दी गई है.

पुलिस ने दी हिदायत
लॉकडाउन को देखते हुये शांति समिति को बुलाकर मुस्लिम समुदाय को सख्त हिदायत दी गई कि कोई भी शब-ए-बारात पर्व के दौरान कब्रिस्तान नहीं जाएगा. वहीं कब्रिस्तान की देख रेख करने वाले को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह कब्रिस्तान के मुख्य द्वार पर ताला लगा दे, ताकि लोग जाने अनजाने में भी इस जगह ना पहुंच पाएं.

कब्रिस्तान न जाने का आदेश
सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने बताया कि शबे बारात पर्व को देखते हुए कब्रिस्तान पर जाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं कई मुस्लिम सामाजिक संगठनों द्वारा पहले से ही अपील की गई है कि कोई भी लॉकडाउन के दौरान शबे बारात के मौके पर कब्रिस्तान न जाए.

रोहतास: सासाराम में शब-ए-बारात पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाई. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन ना हो, इसीलिये बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता और डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद मौजूद रहे.

गौरतलब है कि शबे बारात पर्व के दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा रात के वक्त कब्रिस्तान पर जाकर अपने पूर्वजों के मजार पर जाकर मोमबत्ती जलाते हैं. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ होती है. शबे बारात के मौके पर ही मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिदों में रात भर नमाज अता की जाती है. हालांकि लॉकडाउन के कारण पहले से ही मस्जिदों में एक साथ इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दी गई है.

पुलिस ने दी हिदायत
लॉकडाउन को देखते हुये शांति समिति को बुलाकर मुस्लिम समुदाय को सख्त हिदायत दी गई कि कोई भी शब-ए-बारात पर्व के दौरान कब्रिस्तान नहीं जाएगा. वहीं कब्रिस्तान की देख रेख करने वाले को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह कब्रिस्तान के मुख्य द्वार पर ताला लगा दे, ताकि लोग जाने अनजाने में भी इस जगह ना पहुंच पाएं.

कब्रिस्तान न जाने का आदेश
सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने बताया कि शबे बारात पर्व को देखते हुए कब्रिस्तान पर जाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं कई मुस्लिम सामाजिक संगठनों द्वारा पहले से ही अपील की गई है कि कोई भी लॉकडाउन के दौरान शबे बारात के मौके पर कब्रिस्तान न जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.