रोहतासः बिहार के रोहतास में डेहरी के एसडीएम अनिल सिन्हा, एसडीपीओ विनीता सिन्हा, सीओ अनामिका कुमारी, थानाध्यक्ष खुशी राज ने डालमियानगर स्थित रावण दहन कार्यक्रम स्थल का दलबल के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों को अहम निर्देश भी दिए, साथ ही कार्यक्रम स्थल पर गंदगी देखकर उन्होंने साफ सफाई कराने की भी हिदायत दी.
ये भी पढ़ेंः Navratri 2023: सपने को संकल्प बना निर्जला उपवास कर पेट पर महिला भक्त ने रखा कलश, बोलीं मां ने सपने में कहा
एसडीएम ने दिए साफ सफाई के निर्देशः निरीक्षण के दौरान रोहतास क्लब के सदस्य और स्थानीय लोग इस बात से नाराज दिखे कि दुर्गा पूजा में भी नगर परिषद द्वारा कोई साफ-सफाई नहीं की गई. उनका कहना था कि जहां लाखों की भीड़ जुटती है, डीएम और एसपी के निरीक्षण के बाद भी नगर परिषद कुंभकरणी नींद में सोया हुआ है. ऐसे में गंदगी व गढ़ों के बीच रावण दहन कैसे होगा? हालांकि एसडीएम ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को साफ सफाई व अन्य कई आवश्यक निर्देश दिया.
गंदगी देख आयोजकों ने जताई नारजगीः गौरतलब है कि सफाई के नाम पर प्रतिमाह करीब 68 लाख रुपया खर्च करने वाला नगर परिषद इस बार दुर्गापूजा में भी दिखावा साबित हो रहा है. यहीं कारण है कि हिंदुओ के प्रमुख त्योहार दुर्गापूजा में भी सफाई व्यवस्था नाकाफी दिखी. ऐसे में डालमियानगर रोहतास क्लब से जुड़े सदस्य इस बात से चिंतित है, कि कहीं गंदगी के बीच रावण, मेघनाथ व कुंभकरण का पुतला दहन ना करना पड़े, क्योंकि अब तक डालमियानगर झंडा चौक मैदान परिसर गंदगी से भरा हुआ है. जहां जिले का सबसे बड़ा रावण वध समारोह होता है.