ETV Bharat / state

Durga Puja In Rohtas: क्या गंदगी के बीच डालमियानगर में होगा रावण दहन?, आयोजकों ने जताई नाराजगी

रोहतास के डालमियानगर में हर साल रावण दहन (Ravana Dahan In Dalmiyanagar) कार्यक्रम का आयोजन होता है, लेकिन दूर्गा पूजा जैसे अहम त्योहारों में भी नगर परिषद ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई अब तक नहीं कराई है, जिसे लेकर आयोजकों ने नारजगी जताई है.

गंदगी के बीच डालमियानगर में होगा रावण दहन
गंदगी के बीच डालमियानगर में होगा रावण दहन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 23, 2023, 2:15 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 3:05 PM IST

देखें रिपोर्ट.

रोहतासः बिहार के रोहतास में डेहरी के एसडीएम अनिल सिन्हा, एसडीपीओ विनीता सिन्हा, सीओ अनामिका कुमारी, थानाध्यक्ष खुशी राज ने डालमियानगर स्थित रावण दहन कार्यक्रम स्थल का दलबल के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों को अहम निर्देश भी दिए, साथ ही कार्यक्रम स्थल पर गंदगी देखकर उन्होंने साफ सफाई कराने की भी हिदायत दी.

ये भी पढ़ेंः Navratri 2023: सपने को संकल्प बना निर्जला उपवास कर पेट पर महिला भक्त ने रखा कलश, बोलीं मां ने सपने में कहा

एसडीएम ने दिए साफ सफाई के निर्देशः निरीक्षण के दौरान रोहतास क्लब के सदस्य और स्थानीय लोग इस बात से नाराज दिखे कि दुर्गा पूजा में भी नगर परिषद द्वारा कोई साफ-सफाई नहीं की गई. उनका कहना था कि जहां लाखों की भीड़ जुटती है, डीएम और एसपी के निरीक्षण के बाद भी नगर परिषद कुंभकरणी नींद में सोया हुआ है. ऐसे में गंदगी व गढ़ों के बीच रावण दहन कैसे होगा? हालांकि एसडीएम ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को साफ सफाई व अन्य कई आवश्यक निर्देश दिया.

इलाके का जायजा लेते अधिकारी
इलाके का जायजा लेते अधिकारी
रावण दहन में लाख की संख्या में आते हैं लोगः आयोजकों के मुताबिक करीब एक लाख की संख्या में प्रतिवर्ष लोग रावण दहन देखने आते हैं. आयोजक रोहतास क्लब के अध्यक्ष विनय बाबा व थानाध्यक्ष खुशी राज की उपस्थिति में रिमोट से रावण, मेघनाथ और कुंभकरण वध का पूर्वाभ्यास संपन्न कराया. रावण दहन और उसके आस-पास के क्षेत्र में करीब एक दर्जन स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया जाएगा. चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. अग्निशमन वहन के साथ-साथ मेडिकल टीम भी रखी जाएगी.
डालमियानगर में रावण दहन तैयारी पूरी
डालमियानगर में रावण दहन तैयारी पूरी
"पुलिसकर्मियों के साथ-साथ ड्रोन कैमरा से भी भीड़ की निगरानी की जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है जिसके लिए जगह-जगह महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ सफाई व अन्य कई आवश्यक निर्देश दिया गया है"- विनीता सिन्हा, एसडीपीओ, डेहरी
रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर गंदगी
रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर गंदगी

गंदगी देख आयोजकों ने जताई नारजगीः गौरतलब है कि सफाई के नाम पर प्रतिमाह करीब 68 लाख रुपया खर्च करने वाला नगर परिषद इस बार दुर्गापूजा में भी दिखावा साबित हो रहा है. यहीं कारण है कि हिंदुओ के प्रमुख त्योहार दुर्गापूजा में भी सफाई व्यवस्था नाकाफी दिखी. ऐसे में डालमियानगर रोहतास क्लब से जुड़े सदस्य इस बात से चिंतित है, कि कहीं गंदगी के बीच रावण, मेघनाथ व कुंभकरण का पुतला दहन ना करना पड़े, क्योंकि अब तक डालमियानगर झंडा चौक मैदान परिसर गंदगी से भरा हुआ है. जहां जिले का सबसे बड़ा रावण वध समारोह होता है.

देखें रिपोर्ट.

रोहतासः बिहार के रोहतास में डेहरी के एसडीएम अनिल सिन्हा, एसडीपीओ विनीता सिन्हा, सीओ अनामिका कुमारी, थानाध्यक्ष खुशी राज ने डालमियानगर स्थित रावण दहन कार्यक्रम स्थल का दलबल के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों को अहम निर्देश भी दिए, साथ ही कार्यक्रम स्थल पर गंदगी देखकर उन्होंने साफ सफाई कराने की भी हिदायत दी.

ये भी पढ़ेंः Navratri 2023: सपने को संकल्प बना निर्जला उपवास कर पेट पर महिला भक्त ने रखा कलश, बोलीं मां ने सपने में कहा

एसडीएम ने दिए साफ सफाई के निर्देशः निरीक्षण के दौरान रोहतास क्लब के सदस्य और स्थानीय लोग इस बात से नाराज दिखे कि दुर्गा पूजा में भी नगर परिषद द्वारा कोई साफ-सफाई नहीं की गई. उनका कहना था कि जहां लाखों की भीड़ जुटती है, डीएम और एसपी के निरीक्षण के बाद भी नगर परिषद कुंभकरणी नींद में सोया हुआ है. ऐसे में गंदगी व गढ़ों के बीच रावण दहन कैसे होगा? हालांकि एसडीएम ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को साफ सफाई व अन्य कई आवश्यक निर्देश दिया.

इलाके का जायजा लेते अधिकारी
इलाके का जायजा लेते अधिकारी
रावण दहन में लाख की संख्या में आते हैं लोगः आयोजकों के मुताबिक करीब एक लाख की संख्या में प्रतिवर्ष लोग रावण दहन देखने आते हैं. आयोजक रोहतास क्लब के अध्यक्ष विनय बाबा व थानाध्यक्ष खुशी राज की उपस्थिति में रिमोट से रावण, मेघनाथ और कुंभकरण वध का पूर्वाभ्यास संपन्न कराया. रावण दहन और उसके आस-पास के क्षेत्र में करीब एक दर्जन स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया जाएगा. चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. अग्निशमन वहन के साथ-साथ मेडिकल टीम भी रखी जाएगी.
डालमियानगर में रावण दहन तैयारी पूरी
डालमियानगर में रावण दहन तैयारी पूरी
"पुलिसकर्मियों के साथ-साथ ड्रोन कैमरा से भी भीड़ की निगरानी की जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है जिसके लिए जगह-जगह महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ सफाई व अन्य कई आवश्यक निर्देश दिया गया है"- विनीता सिन्हा, एसडीपीओ, डेहरी
रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर गंदगी
रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर गंदगी

गंदगी देख आयोजकों ने जताई नारजगीः गौरतलब है कि सफाई के नाम पर प्रतिमाह करीब 68 लाख रुपया खर्च करने वाला नगर परिषद इस बार दुर्गापूजा में भी दिखावा साबित हो रहा है. यहीं कारण है कि हिंदुओ के प्रमुख त्योहार दुर्गापूजा में भी सफाई व्यवस्था नाकाफी दिखी. ऐसे में डालमियानगर रोहतास क्लब से जुड़े सदस्य इस बात से चिंतित है, कि कहीं गंदगी के बीच रावण, मेघनाथ व कुंभकरण का पुतला दहन ना करना पड़े, क्योंकि अब तक डालमियानगर झंडा चौक मैदान परिसर गंदगी से भरा हुआ है. जहां जिले का सबसे बड़ा रावण वध समारोह होता है.

Last Updated : Oct 23, 2023, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.