ETV Bharat / state

Agneepath Protest: रोहतास में उपद्रवियों ने पुलिस को मारी गोली - Protest against Against Agnipath Scheme In rohtas

बिहार के रोहतास में अग्निपथ योजना (Agnipath scheme protest) को लेकर बवाल मचा हुआ है. आक्रोशित युवाओं ने भारी संख्या में कई इलाकों में तोड़ फोड़ मचाई. इसी बीच उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी. जिसमें पुलिस के दो जवान बुरी तरह घायल हो गए.

रोहतास में उपद्रवियों ने पुलिस को मारी गोली
रोहतास में उपद्रवियों ने पुलिस को मारी गोली
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 2:21 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में 'अग्नीपथ योजना' के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग (Police Shot In Rohtas) कर दी. जिसमें शिवसागर थाना के एक जवान दीपक कुमार सिंह के पैर में गोली लगी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल का पैर टूट गया. आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया. इन लोगों का इलाज कर रहे डॉ बीके पुष्कर ने बताया कि दोनों की स्थिति सामान्य है.

ये भी पढ़ेंः Agnipath Scheme Protest Live: बिहार में कई ट्रेनें आग के हवाले, पुलिस जवान को उपद्रवियों ने मारी गोली

एनएचएआई के टोल प्लाजा में लगाई आगः दरअसल, अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा था. सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर सबसे पहले प्रदर्शन किया. उसके बाद वहां से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गए और एनएचएआई के टोल प्लाजा में आग लगा दी. उसके बाद NHAI के कर्मियों को खदेड़ दिया. पुलिस ने हंगामा कर रहे युवकों को तितर-बितर करने के लिए 14 चक्र से अधिक गोलियां चलाईं. इसी बीच उपद्रवियों ने भी पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें दो पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गए.

मौके पर पहुंचे डीएम एसपीः उपद्रव की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती भी पहुंचे और छात्रों को समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. इस दौरान हालात और बिगड़ते गए और प्रदर्शनकारी उग्र हो गए. आपको बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर आज तीसरे दिन भी बिहार के बक्सर, लखीसराय, समस्तीपुर, हाजीपुर, बेतिया, खगड़िया, रोहतास और आरा समेत कई जिलों में छात्र रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये लोग अग्निपथ स्कीम को वापस लेने और पुरानी भर्ती योजना को लागू करने की मांग कर रहे हैं.

रोहतासः बिहार के रोहतास में 'अग्नीपथ योजना' के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग (Police Shot In Rohtas) कर दी. जिसमें शिवसागर थाना के एक जवान दीपक कुमार सिंह के पैर में गोली लगी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल का पैर टूट गया. आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया. इन लोगों का इलाज कर रहे डॉ बीके पुष्कर ने बताया कि दोनों की स्थिति सामान्य है.

ये भी पढ़ेंः Agnipath Scheme Protest Live: बिहार में कई ट्रेनें आग के हवाले, पुलिस जवान को उपद्रवियों ने मारी गोली

एनएचएआई के टोल प्लाजा में लगाई आगः दरअसल, अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा था. सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर सबसे पहले प्रदर्शन किया. उसके बाद वहां से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गए और एनएचएआई के टोल प्लाजा में आग लगा दी. उसके बाद NHAI के कर्मियों को खदेड़ दिया. पुलिस ने हंगामा कर रहे युवकों को तितर-बितर करने के लिए 14 चक्र से अधिक गोलियां चलाईं. इसी बीच उपद्रवियों ने भी पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें दो पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गए.

मौके पर पहुंचे डीएम एसपीः उपद्रव की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती भी पहुंचे और छात्रों को समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. इस दौरान हालात और बिगड़ते गए और प्रदर्शनकारी उग्र हो गए. आपको बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर आज तीसरे दिन भी बिहार के बक्सर, लखीसराय, समस्तीपुर, हाजीपुर, बेतिया, खगड़िया, रोहतास और आरा समेत कई जिलों में छात्र रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये लोग अग्निपथ स्कीम को वापस लेने और पुरानी भर्ती योजना को लागू करने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.