ETV Bharat / state

रोहतास में सीमेंट फैक्ट्री के धुंए से सांस लेने में परेशानी.. खुले में जलाया जा रहा केमिकल युक्त कचरा - etv news

रोहतास में सीमेंट फैक्ट्री के प्रदूषण से लोग परेशान (People Upset due to Pollution of Cement Factory in Rohtas) हैं. भारत डालमिया सीमेंट फैक्ट्री से निकल रहे दुर्गंध को लेकर ग्रामीण और मजदूरों ने फैक्ट्री के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. फैक्ट्री में प्रतिदिन खुले में कचरा जलाने से उत्पन्न प्रदूषण से आसपास में रहने वाले लोगों को सांस लेना भी दूभर हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में सीमेंट फैक्ट्री के प्रदूषण से लोग परेशान
रोहतास में सीमेंट फैक्ट्री के प्रदूषण से लोग परेशान
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 8:46 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में बन्जारी स्थित भारत डालमिया सीमेंट फैक्ट्री से निकल रहे दुर्गंध को लेकर ग्रामीण और मजदूरों ने फैक्ट्री के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि फैक्ट्री द्वारा अपशिष्ट पदार्थ तथा कचरे को जलाया जा रहा है. जिसका धुंआ निकल कर इलाके को प्रदूषित कर रहा है. प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि लोगों को गांव में परेशानी हो रही है. कई बार फैक्ट्री प्रबंधन को इसके लिए आगाह किया गया है लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर नगर निगम की स्थिति बदहाल, सफाई के लिए खरीदी गई करोड़ों की मशीनें यार्ड में पड़ी है बेकार

खुले में कचरा जलाने से परेशानी: दरअसल भारत डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में प्रतिदिन खुले में कचरा जलाने से उत्पन्न प्रदूषण से आसपास के रहने वाले लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है. स्थानीय मजदूरों का कहना है कि इस बाबत में कई बार कंपनी के आला अधिकारियों तक बातें रखी गई लेकिन कंपनी ने किसी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया. कचरे को जलाने के लिए केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है. जिससे कि आसपास में रहने वाले लोगों को केमिकल के दुर्गंध से सांस लेना भी मुश्किल हो गया है.

प्रदूषण से आंखों में जलन: लोगों की आंखों में जलन और उल्टियां होने लगी है. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से लगातार कंपनी के द्वारा रात में कचरे को जलाया जा रहा है. जिससे कि घर में सोए हुए बच्चे, बूढ़े, बीमार एवं महिलाओं पर इसका असर हो रहा है. लोग काफी परेशान हो गए हैं. कई स्थानीय लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भी भेजा गया है. इस बाबत में कंपनी से ग्रामीण एवं मजदूरों ने जब शिकायत की तो कंपनी द्वारा इसको गंभीरता से नहीं लिया गया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण एवं मजदूरों ने काम को बंद कर कंपनी का घेराव किया और मांग न माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, अंचलाधिकारी आशु रंजन ने पहुंचकर, ग्रामीण एवं मजदूरों की समस्या कंपनी के प्रबंधन के सामने रखा एवं उस पर जल्द निवारण की बात कही.

ये भी पढ़ें- बिहार में ई वाहन को प्रमोट करने के लिए जल्द बनेगी नई नीति, बनाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: बिहार के रोहतास में बन्जारी स्थित भारत डालमिया सीमेंट फैक्ट्री से निकल रहे दुर्गंध को लेकर ग्रामीण और मजदूरों ने फैक्ट्री के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि फैक्ट्री द्वारा अपशिष्ट पदार्थ तथा कचरे को जलाया जा रहा है. जिसका धुंआ निकल कर इलाके को प्रदूषित कर रहा है. प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि लोगों को गांव में परेशानी हो रही है. कई बार फैक्ट्री प्रबंधन को इसके लिए आगाह किया गया है लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर नगर निगम की स्थिति बदहाल, सफाई के लिए खरीदी गई करोड़ों की मशीनें यार्ड में पड़ी है बेकार

खुले में कचरा जलाने से परेशानी: दरअसल भारत डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में प्रतिदिन खुले में कचरा जलाने से उत्पन्न प्रदूषण से आसपास के रहने वाले लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है. स्थानीय मजदूरों का कहना है कि इस बाबत में कई बार कंपनी के आला अधिकारियों तक बातें रखी गई लेकिन कंपनी ने किसी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया. कचरे को जलाने के लिए केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है. जिससे कि आसपास में रहने वाले लोगों को केमिकल के दुर्गंध से सांस लेना भी मुश्किल हो गया है.

प्रदूषण से आंखों में जलन: लोगों की आंखों में जलन और उल्टियां होने लगी है. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से लगातार कंपनी के द्वारा रात में कचरे को जलाया जा रहा है. जिससे कि घर में सोए हुए बच्चे, बूढ़े, बीमार एवं महिलाओं पर इसका असर हो रहा है. लोग काफी परेशान हो गए हैं. कई स्थानीय लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भी भेजा गया है. इस बाबत में कंपनी से ग्रामीण एवं मजदूरों ने जब शिकायत की तो कंपनी द्वारा इसको गंभीरता से नहीं लिया गया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण एवं मजदूरों ने काम को बंद कर कंपनी का घेराव किया और मांग न माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, अंचलाधिकारी आशु रंजन ने पहुंचकर, ग्रामीण एवं मजदूरों की समस्या कंपनी के प्रबंधन के सामने रखा एवं उस पर जल्द निवारण की बात कही.

ये भी पढ़ें- बिहार में ई वाहन को प्रमोट करने के लिए जल्द बनेगी नई नीति, बनाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.