ETV Bharat / state

सासाराम में पासिंग परेड, 525 प्रशिक्षु महिला सिपाहियों ने पूरी की ट्रेनिंग

525 प्रशिक्षु महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद रोहतास के डेहरी में बीएमपी 2 ग्राउंड (BMP 2 Ground in Dehri) में पासिंग परेड का आयोजन हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि ट्रेनिंग आईजी विनय कुमार वर्मा ने कहा कि महिलाओं को अगली पंक्ति में खड़ा करने के उद्देश्य से सरकार ने बीड़ा उठाया है, आप सभी को आगे अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाना होगा.

सासाराम में पासिंग परेड
सासाराम में पासिंग परेड
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:34 PM IST

सासाराम: बिहार के सासाराम में पासिंग परेड (Passing Parade in Sasaram) का आयोजन किया गया. डेहरी स्थित बीएमपी 2 के ग्राउंड में पिछले एक वर्ष में महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग (Training of Women Constables) पूरी होने पर पासिंग परेड का आयोजन किया गया. बीएमपी 2 में तीस जिला पुलिस, दो रेल पुलिस, 11 बीएमपी महिला पुलिस का प्रशिक्षण गुरुवार को समाप्त हुआ. समारोह के दौरान पारण परेड का कमांड प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया. जिसमें लवली कुमारी प्रथम परेड कमांडर, अनुपम कुमारी, बगहा जिला पुलिस बल, द्वितीय परेड कमांडर प्रिया मुस्कान, बगहा बीएसएपी, राष्ट्रीय ध्वज के साथ पटना जिला बल की निशिता कुमारी और बटालियन झंडा का नेतृत्व सोनाली कुमारी पटना जिला बल कर रही थी. बैंड प्रभारी भोलाराम राऊत थे. वहीं निशान पार्टी में निशान कमांडर फूल कुमारी और जिला बल सिवान थीं.

ये भी पढ़ें: 'पत्नी का फोन आते ही मटन खाने गए, तभी सर का फोन आया दास कहां हो'... IG का वीडियो वायरल

पारण परेड में महिला बटालियन का परेड देखते ही बन रहा था. अलग-अलग बटालियन की महिला सिपाहियों ने कदमताल करते हुए बीएसएपी दो मैदान में पारण परेड में अपनी करतब दिखाया तो पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ अन्य लोग भी तालियों की गड़गड़ाहट से महिला बटालियन के जज्बे को प्रोत्साहित करते दिखे. पारण परेड उपरांत सभी प्रशिक्षु महिला सिपाहियों को शपथ दिलाई गई. मुख्य अतिथि ट्रेनिंग आईजी विनय कुमार वर्मा ने कहा कि महिलाओं को अगली पंक्ति में खड़ा करने के उद्देश्य से सरकार ने बीड़ा उठाया है. यही कारण है कि सभी क्षेत्रों के साथ-साथ पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में महिला सिपाहियों की अधिक से अधिक बहाली हो रही है. साथ ही बीएमपी दो की प्रशंशा करते हुए कहा कि सदियों से बिहार के जवानों ने अपनी बहादुरी का परचम पूरे देश में लहराया है.

वहीं, समारोह के दौरान बीएमपी-दो की कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय के आदेश पर एक दिसम्बर 2021 से इन महिला बटालियन का बुनियादी प्रशिक्षण प्रारंभ कराया गया था. कुल 216 दिन के प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति कुल 525 महिला सिपाहियों को शपथ दिलाई गई है. महिला सिपाहियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भले ही इंटर पास हो लेकिन प्रशिक्षुओं में ज्यादातर लड़कियां इंटर, स्नातकोत्तर, कंप्यूटर समेत अन्य टेक्निकल कोर्सेज की जानकार हैं. आपको बताएं कि प्रशिक्षण केंद्र के रूप में सूबे में बीएमएपी दो सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण केंद्र के रूप में जाना जाता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सासाराम: बिहार के सासाराम में पासिंग परेड (Passing Parade in Sasaram) का आयोजन किया गया. डेहरी स्थित बीएमपी 2 के ग्राउंड में पिछले एक वर्ष में महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग (Training of Women Constables) पूरी होने पर पासिंग परेड का आयोजन किया गया. बीएमपी 2 में तीस जिला पुलिस, दो रेल पुलिस, 11 बीएमपी महिला पुलिस का प्रशिक्षण गुरुवार को समाप्त हुआ. समारोह के दौरान पारण परेड का कमांड प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया. जिसमें लवली कुमारी प्रथम परेड कमांडर, अनुपम कुमारी, बगहा जिला पुलिस बल, द्वितीय परेड कमांडर प्रिया मुस्कान, बगहा बीएसएपी, राष्ट्रीय ध्वज के साथ पटना जिला बल की निशिता कुमारी और बटालियन झंडा का नेतृत्व सोनाली कुमारी पटना जिला बल कर रही थी. बैंड प्रभारी भोलाराम राऊत थे. वहीं निशान पार्टी में निशान कमांडर फूल कुमारी और जिला बल सिवान थीं.

ये भी पढ़ें: 'पत्नी का फोन आते ही मटन खाने गए, तभी सर का फोन आया दास कहां हो'... IG का वीडियो वायरल

पारण परेड में महिला बटालियन का परेड देखते ही बन रहा था. अलग-अलग बटालियन की महिला सिपाहियों ने कदमताल करते हुए बीएसएपी दो मैदान में पारण परेड में अपनी करतब दिखाया तो पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ अन्य लोग भी तालियों की गड़गड़ाहट से महिला बटालियन के जज्बे को प्रोत्साहित करते दिखे. पारण परेड उपरांत सभी प्रशिक्षु महिला सिपाहियों को शपथ दिलाई गई. मुख्य अतिथि ट्रेनिंग आईजी विनय कुमार वर्मा ने कहा कि महिलाओं को अगली पंक्ति में खड़ा करने के उद्देश्य से सरकार ने बीड़ा उठाया है. यही कारण है कि सभी क्षेत्रों के साथ-साथ पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में महिला सिपाहियों की अधिक से अधिक बहाली हो रही है. साथ ही बीएमपी दो की प्रशंशा करते हुए कहा कि सदियों से बिहार के जवानों ने अपनी बहादुरी का परचम पूरे देश में लहराया है.

वहीं, समारोह के दौरान बीएमपी-दो की कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय के आदेश पर एक दिसम्बर 2021 से इन महिला बटालियन का बुनियादी प्रशिक्षण प्रारंभ कराया गया था. कुल 216 दिन के प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति कुल 525 महिला सिपाहियों को शपथ दिलाई गई है. महिला सिपाहियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भले ही इंटर पास हो लेकिन प्रशिक्षुओं में ज्यादातर लड़कियां इंटर, स्नातकोत्तर, कंप्यूटर समेत अन्य टेक्निकल कोर्सेज की जानकार हैं. आपको बताएं कि प्रशिक्षण केंद्र के रूप में सूबे में बीएमएपी दो सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण केंद्र के रूप में जाना जाता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.