रोहतास: जिले के दरिहट में एक माह पुर्व गायब मासूम बच्ची का अब तक कोई पता नहीं चल पाया हैं. इस मामले पर बच्ची कि मां गीता देवी का कहना है कि मेरे कलेजे का टुकड़ा घर के दरवाजे पर खेल रही थी. तभी अचानक वह गायब हो गई. आस-पास बहुत खोजबीन की लेकिन कहीं बच्ची का पता नहीं चला. थक-हार कर थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई.
मां का रो-रोकर बुरा हाल
बेटियां मां की लाडली होती है, ऐसे में जब बच्ची के लापता होने के एक माह पुरा होने को है और बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया है तो बच्ची की मां किसी अनहोनी की आशंका से सहमी हुई हैं. परिजनों ने सदमें में खाना-पीना छोड़ दिया है. लापता बच्ची की मां का कहना है की हमने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा था फिर भी न जाने क्यों किसी अनजान दुश्मन ने मेरे कलेजे के टुकड़े को मुझसे दुर कर दिया.
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों का कहना है कि थाने में एक माह पुर्व लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस कि ओर से अब तक कोई ठोस साकारात्मक पहल नहीं की गई है. हमने थाने से लेकर वरीय अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है.
बच्ची की बरामदगी के लिए पुलिस तत्पर- एएसपी
वहीं, इस मामले पर जिले के एएसपी संजय कुमार का कहना है कि पुलिस बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस अपने स्तर से ठोस प्रयास कर रही है. चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित कर दिया गया है. साथ ही सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. जल्द बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा.