रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है. आये दिन यहां जाम की समस्या से लोग रुबरु होकर प्रशासन को कोसते नजर आते है. बीजेपी सांसद अपने आवास से न्यू स्टेडियम फजलगंज में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निकले थे. लेकिन फजलगंज के पास भीषण सड़क जाम में फंस गए. जाम में फंसने पर सांसद ने जिला प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली.
'जिले में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है. यहां के अफसरों को जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है'- छेदी पासवान, बीजेपी सांसद
सांसद छेदी पासवान ने कहा कि सारे अधिकारी दिन-रात मीटिंग में व्यस्त रहते हैं. जबकि सड़कों पर जनता की समस्याओं से इन्हें कोई सरोकार नहीं है. इस जाम में सिर्फ वह ही नहीं, अधिकारी भी फंसे रहते हैं. सांसद ने ये भी कहा कि सासाराम में लगता ही नहीं है कि जिला प्रशासन नाम की कोई चीज भी है.
गौरतलब है कि सासाराम जिला मुख्यालय में समाहरणालय से लेकर सर्किट हाउस तक प्रतिदिन भीषण जाम लगा रहता है. जिसमें आये दिन नेता और अफसर फंसते हैं. लेकिन फिर भी इसका कोई विकल्प नहीं ढूंढा जा रहा है.