ETV Bharat / state

रोहतास: कैमूर पहाड़ी पर अनियंत्रित होकर पलटी जीप, मां-बेटे की मौत, 4 घायल - रोहतास सड़क हादसा

रोहतास के कैमूर पहाड़ी स्थित जोन्हा गांव के नौहट्टा इलाके के पास जीप पलटने से मां और बेटे की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में चार में लोग घायल बताए जा रहे हैं.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 2:59 PM IST

रोहतास: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला कैमूर पहाड़ी स्थित जोन्हा गांव के नौहट्टा इलाके के पास का है. जहां जीप पलटने से मां और बेटे की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में चार में लोग घायल बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 24 से अधिक घायल

सड़क हादसे में 2 की मौत
बताया जा रहा है कि मृतक और उनके परिजन विवाह कार्यक्रम के लिए लड़का देखने शोली गांव गए हुए थे. लड़का देखने के बाद सुबह कमांडर गाड़ी से घर आने के लिए गाड़ी में बैठे हुए थे. वहीं, सड़क खराब होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और 2 लोग हादसे के शिकार हो गए. मृतकों की पहचान मानू गांव के निवासी 27 वर्षीय रुना देवी और 4 वर्षीय विक्रम उरांव के रुप में हुई है.

जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही नौहटा और रोहतास थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, घायल शांति देवी और सोनिया देवी का इलाज स्वास्थ्य केंद्र रोहतास में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है.

रोहतास: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला कैमूर पहाड़ी स्थित जोन्हा गांव के नौहट्टा इलाके के पास का है. जहां जीप पलटने से मां और बेटे की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में चार में लोग घायल बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 24 से अधिक घायल

सड़क हादसे में 2 की मौत
बताया जा रहा है कि मृतक और उनके परिजन विवाह कार्यक्रम के लिए लड़का देखने शोली गांव गए हुए थे. लड़का देखने के बाद सुबह कमांडर गाड़ी से घर आने के लिए गाड़ी में बैठे हुए थे. वहीं, सड़क खराब होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और 2 लोग हादसे के शिकार हो गए. मृतकों की पहचान मानू गांव के निवासी 27 वर्षीय रुना देवी और 4 वर्षीय विक्रम उरांव के रुप में हुई है.

जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही नौहटा और रोहतास थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, घायल शांति देवी और सोनिया देवी का इलाज स्वास्थ्य केंद्र रोहतास में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.