रोहतास: बिहार के रोहतास में पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक शख्स ने आत्महत्या करने की कोशिश (Man attempted Suicide In Rohtas) की. उसने शराबी खरीदा और उसमें जहर मिलाकर (Drink Poison Mixed With Liquor In Rohtas) पी लिया. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. ये मामला रोहतास नगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव का है.
यह भी पढ़ें: बांका में ऑटो के तहखाने से 700 बोतल विदेशी शराब जब्त, चालक फरार
आत्महत्या का कारण जान चिकित्सक हैरान: जानकारी के मुताबिक रोहतास थाना के अकबरपुर निवासी अखिलेश पासवान ने पारिवारिक कलह से तंग आकर शराब मिलकर जहर पी लिया. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसके परिजन इलाज के लिए उसे सबसे पहले जमुहार नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. वहां के डॉक्टरों को जब पता चला कि उसने शराब में जहर मिलाकर पी लिया है तो वो भी हैरान हो गए. जल्दबाजी में डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया और उसकी जान को बचाया.
"उन्होंने ही बताया कि जहीराला कोई पाउडर मिलाकर शराब में पी लिया है. पारिवारिक तनाव में आकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उनकी स्थिति में अभी सुधार है"- प्रिया देवी, पीड़ित की बहू
हालत में सुधार, फिलहाल अस्पताल में भर्ती: पीड़ित अखिलेश पासवान की हालत में सुधार है. फिलहाव वह अस्पताल में भर्ती है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित की पुत्रवधू प्रिया देवी ने भी बताया कि परिवारिक तनाव में आकर उन्होंने शराब में कोई विषैला पाउडर मिलाकर पी लिया था. फिलहाल उसकी स्थिति चिंता से बाहर है. मामले को लेकर किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गयी है.