रोहतास: जिले के कई गांव कैमूर पहाड़ी की गोद में बसे हैं. जिसका मनोरम दृश्य देख यहां सैलानी खींचे चले आते हैं, लेकिन अब प्रशासनिक उदासीनता के चलते यहां की स्थिती बदतर होती जा रही है. वैसे तो रोहतास में कैमूर पहाड़ी पर कई ऐसे स्थान हैं जहां लोग दूर दूर से घूमने के लिए आते हैं.
खूबसूरत है करमचट बांध
उसी कैमूर पहाड़ी की गोद में बसा है करमचट बांध, जो रोहतास और कैमूर का संगम है. पर्यटकों की मानें तो कहा जाता है कि मुंबई और चेन्नई के मरीना बीच की तरह दिखने वाला करमचट बांध लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.
स्वच्छ भारत योजना यहां टांय-टांय फिस्स
लेकिन यहां झील के किनारे गंदगी के अंबार ने खूबसूरती पर दाग लगा दिया है. जबकि प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छ भारत योजना यहां टांय-टांय फिस्स है. इतना ही नहीं इसका सौंदर्यीकरण कराने के बजाय प्रशासन इस ओर कभी ध्यान नहीं देता है.
प्रशासनिक उदासीनता
वहीं स्थानीय लोगों और पर्यटकों की मानें अगर थोड़ा सा इस पर ध्यान दे दे तो यह एक बड़ा पर्यटक स्थल के रूप में उभर सकता है. जाहिर है अगर सरकार इस पर खर्च करें तो उसके राजस्व में भी इजाफा होगा साथ ही वहां के आसपास के लोगों को रोजगार का अवसर भी प्रदान हो सकता है.