रोहतास: बिहार की ट्रेनों में अगर आप परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं, खासकर ट्रैवल के दौरान आपने अपने बैग में कीमती सामान रखे हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. सावधानी नहीं बरतने पर आप अपने कीमती सामानों से हाथ धो सकते हैं.ऐसा ही मामला ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन के सासाराम व डेहरी के बीच से आया है. जहां सासाराम से गया जा रहे एक दम्पति के ट्रॉली बैग से उच्चकों ने चलती ट्रेन से लाखों के जेवर उड़ा लिया.
ट्रॉली बैग काटकर उड़ा लिए लाखों के जेवर: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सासाराम के रहने वाले दीपक कुमार तिवारी अपने पिता सच्चिदानंद तिवारी वह अपनी पत्नी रोली के साथ ट्रेन संख्या 12818 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से गया जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही ट्रेन अनुग्रह नारायण स्टेशन पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनके ट्रॉली बैग कटी हुई है. इस दौरान शक होने पर अंदर जब उन्होंने हाथ डाल कर देखा तो पत्नी के जेवर गायब थे. एक छोटे से ज्वेलरी बॉक्स में जेवर रखे हुए थे ट्रॉली बैग को एक साइड से काटकर उच्चको ने बॉक्स उड़ा लिया और डेहरी स्टेशन पर उतर गए.
ट्रेन में दंपति से चोरी: पीड़ित ने बताया कि उनके साथ हुई चोरी की घटना को सासाराम और डेहरी के बीच में चलती ट्रेन में बदमाशों के द्वारा अंजाम दिया गया है. इस संबंध में उन्होंने डेहरी जीआरपी थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. हलांकि पहले तो पुलिस अनुग्रह नारायण स्टेशन व गया में शिकायत दर्ज कराने की बात कहती रही लेकिन मिन्नतें करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. पीड़ित के अनुसार चोरी गए स्वर्ण आभूषणों की कीमत करीब सात लाख के आसपास है.
"जब गाड़ी डेहरी ऑन सोन के पास पहुंची तो बैग खोलकर देखा तो बैग फटा हुआ था. साथ ही ज्वेलरी बॉक्स भी गायब था. मैंने गया में शिकायत की. फिर पता चला कि वहां से कुछ नहीं होगा. क्योंकि चोरी करने वाला रोहतास में उतर गया था. फिर हमने यहां थाने में शिकायत की तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाल लिया है."- दीपक तिवारी, पीड़ित
"दीपक तिवारी, उनकी पत्नी और उनके पिता ट्रेन में सफर कर रहे थे. इसी दौरान सासाराम डेहरी स्टेशन के बीच उच्चकों के द्वारा गहने उड़ाने का मामला सामने आया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है."-जीआरपी थाना अध्यक्ष