ETV Bharat / state

बिहार: चलती ट्रेन से CRPF जवान का इंसास राइफल गायब - जीआरपी थानाध्यक्ष ज्योति कुमार

जीआरपी थानाध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. चलती ट्रेन में किस परिस्थिति में जवान का राइफल गायब हुआ, यह जांच का विषय है.

मामला दर्ज करवाता जवान
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 12:53 PM IST

सासाराम: बिहार के ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन के दीनदयाल उपाध्याय और गया के बीच चलती ट्रेन से सीआरपीएफ जवान का 'इंसास राइफल' गायब हो गया. दिनेश माथुर नाम का यह जवान मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गया होते हुए झारखंड के चतरा जा रहा था. इसी बीच दीनदयाल उपाध्याय और सासाराम के बीच चंबल एक्सप्रेस के कोच नम्बर- एस-5 से जवान का राइफल गायब हो गया.

जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष

सासाराम जीआरपी को दी घटना की सूचना
बताया जाता है कि जवान को नींद लग गई थी और वो सो रहा था. जब उसकी नींद सासाराम के पास खुली तो अपना राइफल अपने पास नहीं देखा. इससे घबराहट में वो चलती ट्रेन से स्टेशन पर कूद गया और अपना राइफल ढूंढने लगा. लेकिन राइफल नहीं मिली. इसके बाद जवान ने सासाराम जीआरपी को घटना की सूचना दी. जीआरपी ने भी आसपास इंसास राइफल को खोजने का अभियान चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि S-5 कोच में 6 सीआरपीएफ के जवान सवार थे और दिनेश ही संत्री ड्यूटी में था. लेकिन फिर भी ड्यूटी के दौरान वह सो गया और उसका राइफल गायब हो गया. जवान दिनेश माथुर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के विजयपुर का रहने वाला है. जीआरपी थानाध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. चलती ट्रेन में किस हालत में जवान का राइफल गायब हुआ, इसकी जांच की जा रही है.

सासाराम: बिहार के ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन के दीनदयाल उपाध्याय और गया के बीच चलती ट्रेन से सीआरपीएफ जवान का 'इंसास राइफल' गायब हो गया. दिनेश माथुर नाम का यह जवान मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गया होते हुए झारखंड के चतरा जा रहा था. इसी बीच दीनदयाल उपाध्याय और सासाराम के बीच चंबल एक्सप्रेस के कोच नम्बर- एस-5 से जवान का राइफल गायब हो गया.

जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष

सासाराम जीआरपी को दी घटना की सूचना
बताया जाता है कि जवान को नींद लग गई थी और वो सो रहा था. जब उसकी नींद सासाराम के पास खुली तो अपना राइफल अपने पास नहीं देखा. इससे घबराहट में वो चलती ट्रेन से स्टेशन पर कूद गया और अपना राइफल ढूंढने लगा. लेकिन राइफल नहीं मिली. इसके बाद जवान ने सासाराम जीआरपी को घटना की सूचना दी. जीआरपी ने भी आसपास इंसास राइफल को खोजने का अभियान चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि S-5 कोच में 6 सीआरपीएफ के जवान सवार थे और दिनेश ही संत्री ड्यूटी में था. लेकिन फिर भी ड्यूटी के दौरान वह सो गया और उसका राइफल गायब हो गया. जवान दिनेश माथुर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के विजयपुर का रहने वाला है. जीआरपी थानाध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. चलती ट्रेन में किस हालत में जवान का राइफल गायब हुआ, इसकी जांच की जा रही है.

Intro:Desk Bihar
From:-Ravi Kumar / Sasaram
Slug:-bh_roh_01_ arms_missing_bh10023
Intro:- बिहार के ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन के मुगलसराय और गया के बीच सीआरपीएफ जवान का चलती ट्रेन से 'इंसास राइफल' गायब हो गया। दिनेश माथुर नामक यह जवान मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गया होते हुए झारखंड के चतरा जा रहा था। इसी बीच चंबल एक्सप्रेस में मुगलसराय तथा सासाराम के बीच चंबल के कोच नम्बर- एस-5 से इनका राइफल गायब हो गया।Body:बताया जाता है कि जवान को नींद लग गई थी। जब उसकी नींद सासाराम के पास खुली तो अपना राइफल अपने पास नहीं देख घबराहट में चलती ट्रेन से स्टेशन पर कूद गया। तथा अपना राइफल ढूंढने लगा। लेकिन जब राइफल नहीं मिली, तो सासाराम जीआरपी को आकर पूरे घटना की सूचना दी। जीआरपी ने भी आसपास राइफल को खोजने का अभियान चलाया। लेकिन इंसास राइफल नहीं मिली।Conclusion:बताया जाता है कि S-5 कोच में 6 सीआरपीएफ के जवान सवार थे और दिनेश ठाकुर ही संत्री ड्यूटी में था। लेकिन फिर भी ड्यूटी के दौरान वह सो गया और इसका राइफल गायब हो गया। जवान दिनेश माथुर जम्मू- कश्मीर के संवा जिला के विजयपुर का रहने वाला है। जीआरपी थानाध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। चलती ट्रेन में किस परिस्थिति में जवान का राइफल गायब हुआ। इसकी जांच की जा रही है।
बाइट:- ज्योति कुमार (थानाध्यक्ष)जीआरपी, सासाराम।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.