रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में वक्फ बोर्ड की जमीन पर जल्द ही हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाएगा. इसकी कवायाद भी तेज हो गई है. इसकी मंजूरी के लिए खानकाह मदरसा कमिटी द्वारा वक्फ बोर्ड को पत्र भी लिखा जा चुका है.
इसकी जानकारी खानकाह स्टेट मदरसा कबिरिया के सचिव सैयद बुरहानुद्दीन अहमद ने दिया है. उन्होंने बताया कि खानकाह मदरसा कबिरिया लगभग ढाई सौ साल पुराना कदीम मदरसा है. जिसके कैंपस में मौजूद अवैध झुग्गी झोपड़ी को हटाकर हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल बनने के बाद गरीब और जरूरतमंद लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा. इससे समाज के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.
मदरसे की जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा
बता दें कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना जिले का सबसे पुराना मदरसा खान कबिरिया है जो लगभग ढाई सौ साल पुराना है. इस मदरसे की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है. जिससे विकास के कामों में अड़चनें आती है. वहीं अब मदरसा कमेटी द्वारा यहां अवैध झुग्गी झोपड़ियों को हटाकर अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा. ताकि आसपास और शहर के लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके.