रोहतास: जिला मुख्यालय स्थित पुलिस-पब्लिक हेल्पलाइन इन दिनों एकता की मिसाल बना हुआ है. पिछले 2 महीनों से पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन द्वारा जरूरतमंदों को स्टॉल लगाकर हरी सब्जियों और फलों का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है. इस दौरान रमजान के मौके पर रोजेदारों के लिए भी खास इंतजाम किया गया है.
सासाराम में लॉकडाउन के दौरान पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन द्वारा रोजेदारों और जरूरतमंदों के लिए स्टॉल लगाकर फल और हरी सब्जियों का वितरण किया जा रहा है. जहां, सुबह होते ही सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंद पहुंचकर स्टॉल से अपनी जरूरत के हिसाब से हरी सब्जियां और फल खुद ही ले लिया करते हैं. पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के स्टॉल पर सभी समुदाय के लोग पिछले दो महीनों से प्रतिदिन हरी सब्जियां और फल मुफ्त में ले रहे हैं.
'लॉकडाउन में आमदनी हुआ बंद'
स्टॉल पर सब्जी लेने पहुंची स्थानीय अनीता देवी ने बताया कि वह पिछले 1 महीने से लगातार यहां से सब्जी और फल मुफ्त में ले रही हैं. जिससे उनके घरों में दो वक्त का चूल्हा जल पा रहा है. वहीं, एक बुजुर्ग ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनकी आमदनी पूरी तरीके से बंद हो गई है. जिसके बाद उन्हें आर्थिक मुश्किलों से दो चार होना पड़ रहा था. लिहाजा. पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन की तरफ से हरी सब्जी और जरूरत के सामान मिलने के बाद वह पिछले कई दिनों से भरपेट भोजन कर पा रहे हैं.
'रोजेदारों के लिए भी किया गया है इंतजाम'
मामले में पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्य सह कांग्रेस नेता जावेद अख्तर ने बताया कि यहां पिछले 2 महीनों से लगातार सभी जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में हरी सब्जियां और फल का वितरण किया जा रहा है. इससे पहले भी घर-घर जाकर लोगों को भोजन पहुंचाया जा रहा था. साथ ही उन्होंने बताया कि रमजान के दौरान रोजेदारों के लिए भी खास इंतजाम किया गया है.