रोहतास: बिहार के सासाराम में सदर अस्पताल (Sadar Hospital In Sasaram) के बाउंड्री के पास पुआल के ढेर में मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में दमकल की टीम को आग लगने की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकर की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
ये भी पढ़ें- रोहतास में GNM कॉलेज के छात्रावास में लगी आग, मची अफरा-तफरी
पुआल की ढेर में लगी आग : मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय सासाराम में स्थित सदर अस्पताल के बाउंड्री के पास लश्करीगंज के बांध रोड में पुआल के बड़ा सा ढेर रखा हुआ था. जिसमें आज अचानक आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. वहीं तेज गर्मी में जब आग की लपट उठने लगी तो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लोगों का कहना है कि तीन बीघे का पुआल रखा हुआ था.
दमकल की टीम ने पाया काबू: बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के कचरे के ढेर में आग लगाया गया था. आरोप है कि वही आग फैल कर बाउंड्री के बाहर पुआल में पकड़ लिया. तेज धूप और गर्मी के कारण आग फैलते देर नहीं लगी. लेकिन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोक लिया. लोगों का कहना है कि इससे एक बड़ा हादसा टल गया. आग अगर फैलती तो अस्पताल को भी नुकसान पहुंच सकता था. लेकिन अग्निशमन विभाग ने आग को फैलने से रोक लिया. लेकिन पुआल के मालिक को बड़ा नुकसान हो गया.