ETV Bharat / state

रोहतास में बोले जैन मुनि सुब्रत सागर जी महाराज, जीवन को सुखमय बनाने के लिए रखें सकारात्मक सोच - बिहार न्यूज

अहिंसा पदयात्रा को लेकर दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों का एक दल जैन मुनि सुब्रत सागर जी महाराज (Jain Muni Subrata Sagar Ji Maharaj) के मार्गदर्शन में रोहतास पहुंचा. यहां जैन मुनि सुब्रत सागर जी महाराज ने जीवन को सुखमय बनाने के लिए सकारात्मक सोच को आत्मसात करने का संदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर.

सुब्रत सागर जी महाराज
सुब्रत सागर जी महाराज
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 9:48 PM IST

रोहतासः अहिंसा पदयात्रा को लेकर दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों का एक 27 सदस्यीय दल बिहार के डेहरी ऑन सोन (Digambar Jain Followers Non Violence Padyatra Reached Rohtas) पहुंचा. डेहरी ऑन सोन में जैन समुदाय के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत जैन संतों का स्वागत किया. इसके बाद यह दल डालमियानगर स्थित जैन मंदिर पहुंचा, जहां आचार्य 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की.

पढ़ें- पटना: जैन धर्म के मुनि श्रेष्ठ स्वामी विशाल नाथ के वार्षिक समारोह में पहुंचे संजय पासवान, की पूजा अर्चना

मधुबन से 80 हजार किलोमीटर यात्रा कर डेहरी पहुंचा है दलः बता दें कि जैन धर्म के अनुयायियों के स्वागत में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चों ने भी हिस्सा लिया. महिला श्रद्धालुओं ने आगवानी कर संतों के चरणों को धोया और आरती की. इस दौरान मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज ने बताया कि अहिंसा पद यात्रा को लेकर मधुबन से यह दल 80 हजार किलोमीटर यात्रा तय कर 12 राज्यों से गुजर चुका है. इस यात्रा का समापन बुंदेलखंड में होगा. उन्होंने इस दौरान नैतिकता, देश भक्ति, प्रेम और वात्सल्य का उपदेश दिया.


दूसरों की निंदा में अपना जीवन व्यतीत ना करेंः जैन मुनि सुब्रत सागर जी महाराज ने आगे कहा कि जिस तरह से विश्व में युद्ध हो रहें है. एकता, परस्पर सहयोग और समर्पण से ही शांति स्थापित की जा सकती है. भारत देश हमेशा से विश्व में शांति का पाठ पढ़ाता रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आज के इस भागम-भाग की दौड़ में जीवन को सुखमय बनाने के लिए सकारात्मक सोच को आत्मसात करें और दूसरों की निंदा में अपना जीवन व्यतीत ना करें, बल्कि धर्म के मार्ग पर चले, इसी लक्ष्य से जीवन आनंदमय बन सकता है.

पढ़ें-आईआईटी ग्रेजुएट और रिलायंस के पूर्व अधिकारी बने जैन भिक्षु

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतासः अहिंसा पदयात्रा को लेकर दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों का एक 27 सदस्यीय दल बिहार के डेहरी ऑन सोन (Digambar Jain Followers Non Violence Padyatra Reached Rohtas) पहुंचा. डेहरी ऑन सोन में जैन समुदाय के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत जैन संतों का स्वागत किया. इसके बाद यह दल डालमियानगर स्थित जैन मंदिर पहुंचा, जहां आचार्य 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की.

पढ़ें- पटना: जैन धर्म के मुनि श्रेष्ठ स्वामी विशाल नाथ के वार्षिक समारोह में पहुंचे संजय पासवान, की पूजा अर्चना

मधुबन से 80 हजार किलोमीटर यात्रा कर डेहरी पहुंचा है दलः बता दें कि जैन धर्म के अनुयायियों के स्वागत में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चों ने भी हिस्सा लिया. महिला श्रद्धालुओं ने आगवानी कर संतों के चरणों को धोया और आरती की. इस दौरान मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज ने बताया कि अहिंसा पद यात्रा को लेकर मधुबन से यह दल 80 हजार किलोमीटर यात्रा तय कर 12 राज्यों से गुजर चुका है. इस यात्रा का समापन बुंदेलखंड में होगा. उन्होंने इस दौरान नैतिकता, देश भक्ति, प्रेम और वात्सल्य का उपदेश दिया.


दूसरों की निंदा में अपना जीवन व्यतीत ना करेंः जैन मुनि सुब्रत सागर जी महाराज ने आगे कहा कि जिस तरह से विश्व में युद्ध हो रहें है. एकता, परस्पर सहयोग और समर्पण से ही शांति स्थापित की जा सकती है. भारत देश हमेशा से विश्व में शांति का पाठ पढ़ाता रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आज के इस भागम-भाग की दौड़ में जीवन को सुखमय बनाने के लिए सकारात्मक सोच को आत्मसात करें और दूसरों की निंदा में अपना जीवन व्यतीत ना करें, बल्कि धर्म के मार्ग पर चले, इसी लक्ष्य से जीवन आनंदमय बन सकता है.

पढ़ें-आईआईटी ग्रेजुएट और रिलायंस के पूर्व अधिकारी बने जैन भिक्षु

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.